देश featured

तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष सड़क पर क्यों नहीं? अब किस बात का इंतजार-यशवंत सिन्हा

तेल की बढ़ती कीमत तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष सड़क पर क्यों नहीं? अब किस बात का इंतजार-यशवंत सिन्हा

नई दिल्ली। देश भर में बढ़ते तेल और डीजलों की कीमतों को लेकर जहां सरकार खामोश है तो वहीं, विपक्ष लगातार सरकार को इस मुद्दें पर घेर रहा है। अब इसी बीच पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से भी तेल और डीजलों की कीमतों को लेकर आड़े हाथों लिया गया है और खूब आलोचना की गई है। आपको बता दें कि यशवंत सिन्हा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र सरकार की खूब आलोचना की और इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन नहीं किए जाने पर निराशा जताई।

तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष सड़क पर क्यों नहीं?
तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष सड़क पर क्यों नहीं?

विपक्षी दल सड़कों पर क्यों नहीं

सरकार की आर्थिक नीतियों के धुर विरोधी रहे सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें बढ़ रही हैं और रोजाना हर दिन कीमतें नई ऊंचाईयों पर पहुंच रही हैं। विपक्षी दल सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे हैं? वे किस बात का इंतजार कर रहे हैं?” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता की टिप्पणियां देश भर में पहले से अभूतपूर्व स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों के होने के बावजूद मंगलवार को लगातार 10वें दिन कीमतें बढ़ने के बाद आई हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में इस समय पेट्रोल 79.31 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल भी 19 पैसे की महंगाई के साथ 71.34 रुपये में बिक रहा है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 86.72 रुपये में मिल रहा है, जबकि डीजल भी 75.74 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:-

11वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

10 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी,मुंबई में पेट्रोल 86.56 पहुंचा, डीजल 73 के पार

Related posts

Bangalore Street Fight: बेंगलुरु की सड़कों पर स्कूली छात्राओं में खूब चले लात-घूंसे और डंडे, वीडियो वायरल

Rahul

कांग्रेस की इस नेता से राहुल गांधी करेंगे शादी! पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का सच

rituraj

उत्तराखंड में 5 अक्टूबर तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू

Neetu Rajbhar