featured Breaking News दुनिया

ढाका हमले में हमारा कोई हाथ नहीं: पाकिस्तान

Dhaka ढाका हमले में हमारा कोई हाथ नहीं: पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारतीय मीडिया की उन खबरों को खारिज कर दिया है जिसमें ढाका के कैफे में शुक्रवार की रात हुए हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है। इस हमले में आतंकियों ने एक भारतीय लड़की सहित 20 लोगों की हत्या कर दी थी। मारे गए लोगों में अधिकतर विदेशी हैं। डॉन ऑनलाइन के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने इन आरोपों को आधारहीन करार दिया है और खबरों को बेहद खेदजनक बताया है।

Dhaka

भारतीय मीडिया के एक वर्ग ने खबर दी थी कि बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसानुल हक और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सलाहकार गौहर रिजवी ने एक जुलाई की रात हुए आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) को जिम्मेदार ठहराया है।

जकरिया ने एक बयान में कहा, “ये कहानियां पूरी तरह आधारहीन हैं। इस तरह के आरोपों को पाकिस्तान पूरी तरह खारिज करता है। ये खबरें गैर जिम्मेदाराना एवं उकसाने वाली हैं।”

जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान इस हमले से जुड़ी मीडिया की इन खबरों के तुरंत खंडन के लिए गौहर रिजवी की हार्दिक सराहना करता है। इस हमले का दावा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने किया है। रिजवी ने बांग्लादेश स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में संपर्क किया और कहा कि बांग्लादेश सरकार ने इस तरह का कोई बयान नहीं जारी किया है और भारतीय मीडिया की खबरें गलत हैं। उन्होंने यह भी सलाह दी कि पाकिस्तान उच्चायोग इस स्पष्टीकरण को पाकिस्तान सरकार तक पहुंचा दें ताकि दोनों देशों के बीच किसी तरह की गलतफहमी न हो।

पाकिस्तान ने शनिवार को ढाका आतंकी हमले की निंदा की थी और बांग्लादेश की सरकार और जनता के साथ एकजुटता का इजहार किया था। जकरिया ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान हर तरह के आतंकवाद की निंदा करता है। उन्होंने कहा, “आतंकवाद से खुद पीड़ित पाकिस्तान गौहर रिजवी द्वारा इस बुराई से लड़ने के लिए वैश्विक सहयोग के आह्वान का स्वागत करता है।”

कम से कम सात बंदूकधारियों ने शुक्रवार की रात बांग्लादेश की राजधानी के चर्चित कैफे ‘होली आर्टिसन बेकरी’ पर हमला किया था और कैफे में बैठे लोगों को बंधक बना लिया था। इन लोगों ने 20 बंधकों की हत्या कर दी थी। शनिवार की सुबह बांग्लादेशी सेना के अभियान ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ में छह आतंकी मारे गए थे जबकि सातवां गिरफ्तार कर लिया गया था।

(आईएएनएस)

Related posts

उज्बेकिस्तान में भारतीय कफ सिरप मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सख्त, मनसुख मांडविया ने दी प्रतिक्रिया

Rahul

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गौतम अडानी ने रचा इतिहास, जानिए कितनी है संपत्ति

Rahul

95 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की गई जान

Hemant Jaiman