featured Breaking News देश

ड्रैगन के साथ मिल पाक के हौसले बुलंद, फिर अलापा कश्मीर का राग

Nawaz ड्रैगन के साथ मिल पाक के हौसले बुलंद, फिर अलापा कश्मीर का राग

इस्लामाबाद। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलाप कर भारत के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। पाकिस्तानी मीडियी के मुताबिक इस बार पाक पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा है कि उन्हें उस दिन का इंतजार है जब कश्मीर पाकिस्तान का एक हिस्सा बन जाएगा।

Nawaz

शरीफ ने यह बात शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले ‘आजाद जम्मू एवं कश्मीर’ के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की जीत पर कही है। नवाज संबोधन में कहा कि भारत के कब्जे वाले कश्मीर में आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर रहे लोगों को नहीं भूलना चाहिए। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है।

इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर में फैली अशांति पर पाकिस्तान ने 19 जुलाई को ‘काला दिवस’ मनाया था। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान आत्मनिर्णय के लिए कश्मीरियों के न्यायसंगत संघर्ष का नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देना जारी रखेगा।

बता दें कि भारत लंबे समय से कहता आ रहा है कि उसकी धरती पर आतंकवाद पाक प्रयोजित है। साथ भारत इस बात के सुबूत भी मुहैया करवा चुका है कि पाक जम्मू एवं कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षण और हथियार दे रहा है।

बुरहान की मौत पर जताया था दुख:-

शरीफ आतंकी और हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराए जाने पर भी ‘चिंता और गहरा दुख जताई थी।’ शरीफ ने कहा था कि भारतीय बलों द्वारा नागरिकों का नरसंहार और कश्मीर के खिलाफ क्रूर बल का प्रयोग अफसोसजनक है। शरीफ ने भारत के ‘अधिकार वाले कश्मीर’ में मानवाधिकारों का सम्मान करने को कहा था।

शरीफ ने कहा कि “निहत्थे कश्मीरियों को बंदूक की नोक पर उनके जायज आत्मनिर्णय के संघर्ष से रोका नहीं जा सकता।” शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार आत्मनिर्णय का अधिकार न्यायोचित है।

(नितिन गुप्ता)

Related posts

Chaitra Navratri 2019: 6 अप्रैल को आएंगी मां, 14 को करेंगी प्रस्थान, इस समय करें कलश स्थापना

bharatkhabar

JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष बने रामसेवक सिंह, पार्टी को मिलेगी नई दिशा

Aman Sharma

पीएम मोदी के संवाद प्रदर्शन, जिला मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Rani Naqvi