Breaking News featured देश

मणिपुर में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के खास इंतजाम

manipur 2 मणिपुर में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के खास इंतजाम

इंफाल। मणिपुर विधानसभा के 22 सीटों के लिए आखिरी चरण का मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया। यह मतदान आज दोपहर तीन बजे तक चलेगा। इस बीच, तामेंगलोंग जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। बताया जा रहा है कि मशीन में हुई गड़बड़ी को ठीक करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार काम करने में लगे हुए हैं।

manipur 2 मणिपुर में आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के खास इंतजाम

22 सीटों के लिए चुनाव मैदान में कुल 98 उम्मीदवार हैं। जिसमें भाजपा और कांग्रेस ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं। वहीं सीपीआई दो, टीएमसी छह, एनसीपी एक, क्षेत्रीय पार्टियों के कुल 12, निर्दलीय 24 उम्मीदवार हैं। दूसरे चरण में थौउबल, काकचींग, उखरूल, जिरीबाम, चंदेल, तेंगनाउपाल, सेनापति, कामजोंग, चूराचांदपुर, तामेमलांग एवं नोनेई जिले शामिल हैं। दूसरे चरण के चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 3,81,381 जबकि महिला मतदातओं की संख्या 3,93091 हैं। पुरुष नौकरीपेशा मतदाता 3738 व महिला नौकरीपेशा मतदाता 1159 हैं। निष्पक्ष चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने कुल 1151 पोलिंग स्टेशन बनाएं हैं।

सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद बनाने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। कुल 280 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं। वहीं पांच हेलीकाप्टरों को भी ऊंचाई और दूर्गम स्थानों के पोलिंग स्टेशनों पर सामान लाने व पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। ज्ञात हो कि पहले चरण का मतदान बीते 4 मार्च को 38 विधानसभा सीटों के लिए हुआ था।

Related posts

सीएम योगी का 1 करोड़ युवाओं को स्‍मार्टफोन देने का ऐलान, प्रतियोगी छात्रों को मिलेगा भत्‍ता

Shailendra Singh

11 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

PM Narendra Modi: लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी सबसे ऊपर, बाइडन-सुनक को पछाड़ा

Rahul