उत्तराखंड

हरीश रावत : ‘नोटबैन से उत्तराखंड को होगा 700 करोड़ का नुकसान’

harish हरीश रावत : 'नोटबैन से उत्तराखंड को होगा 700 करोड़ का नुकसान'

उत्तराखंड। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी सरकार के फैसले पर बोलते हुए कहा कि राज्य में नोट बैन के होने के बाद से बाजारों की हालत खस्ता है। लोगों की बाजार में आवाजाही और खरीदारी पर बुरा असर पड़ा है। सरकार के इस निर्णय के बाद से राज्य को अनुमानत: 500-700 करोड़ का नुकसान हुआ है।

harish

पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद एक से दो लाख रूपए सालाना आय पाने वाले ठेले वाले, किसान, छोटी दुकानवाले और कम आय पाने वाले वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस तबके का काले धन से कोई लेना देना नहीं है लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा परेशानी का सामना इन्हें ही करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘काले धन की परेशनी से निजात पाने के लिए पुराने नोट बैन तो कर दिए गए लेकिन बाजार में नए नोटों को नहीं पहुंचाया गया, जिससे बाजार की गतिविधियों पर असर पड़ा है। रावत ने कहा कि उनके अनुमान के अनुसार, पुराने नोट बैन हो जाने के कारण उत्तराखंड को 500-700 करोड़ रूपये का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Related posts

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी, बद्रीनाथ और केदारनाथ के करेंगे दर्शन

Hemant Jaiman

घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

kumari ashu

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून विश्वविद्यालय में 4 शिक्षकों को दिया पुरस्कार

Samar Khan