featured उत्तराखंड

JOSHIMATH SINKING : जोशीमठ में तोड़े जाएंगे दोनों होटल, प्रभावितों को अभी डेढ़ लाख, शिफ्टिंग के लिए मिलेंगे 50 हजार

133 JOSHIMATH SINKING : जोशीमठ में तोड़े जाएंगे दोनों होटल, प्रभावितों को अभी डेढ़ लाख, शिफ्टिंग के लिए मिलेंगे 50 हजार

 

जोशीमठ में जिन घरों में दरारें आई हैं, उनके रहवासियों को अभी डेढ़ लाख की मदद की जाएगी। 50 हजार शिफ्टिंग के लिए और मुआवजे के एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े

लखीमपुर खीरी हिंसा : आशीष मिश्रा को नहीं मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी तक स्थगित की सुनवाई

 

हालांकि पूरा मुआवजा क्या होगा, ये बाद तय में किया जाएगा। एक हफ्ते में सर्वे पूरा होगा और उसके बाद ये मदद दी जाएगी। प्रभावित परिवारों से बुधवार को बातचीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव एम सुंदरम ने फैसलों की जानकारी मीडिया में दी। उन्होंने कहा कि अभी कोई घर नहीं तोड़ा जाएगा, केवल 2 होटल तोड़े जाएंगे। घरों पर लाल निशान उन्हें खाली करने के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि होटल मालिकों से भी बातचीत हो गई है, वे प्रशासनिक कार्रवाई में सहयोग के लिए राजी हैं।

sdfg JOSHIMATH SINKING : जोशीमठ में तोड़े जाएंगे दोनों होटल, प्रभावितों को अभी डेढ़ लाख, शिफ्टिंग के लिए मिलेंगे 50 हजार fdf JOSHIMATH SINKING : जोशीमठ में तोड़े जाएंगे दोनों होटल, प्रभावितों को अभी डेढ़ लाख, शिफ्टिंग के लिए मिलेंगे 50 हजार dfg JOSHIMATH SINKING : जोशीमठ में तोड़े जाएंगे दोनों होटल, प्रभावितों को अभी डेढ़ लाख, शिफ्टिंग के लिए मिलेंगे 50 हजार 133 JOSHIMATH SINKING : जोशीमठ में तोड़े जाएंगे दोनों होटल, प्रभावितों को अभी डेढ़ लाख, शिफ्टिंग के लिए मिलेंगे 50 हजार Fl2gZhCXEAAowAY JOSHIMATH SINKING : जोशीमठ में तोड़े जाएंगे दोनों होटल, प्रभावितों को अभी डेढ़ लाख, शिफ्टिंग के लिए मिलेंगे 50 हजार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार बद्रीनाथ जैसा मुआवजा देने को राजी नहीं है, वह मार्केट रेट पर मुआवजा देगी। उत्तराखंड के DGP ने कहा अभी 678 इमारतें असुरक्षित हैं। ज्यादातर इमारतों को खाली करा लिया गया है। ये प्रक्रिया अभी जारी है। पूरे इलाके की साइंटिफिक स्टडी हो चुकी है और कुछ इलाकों को सील भी किया जाएगा।

Related posts

12 लाख से ज्यादा घरेलू बिजली कनेक्शन वाले परिवारों को सहज बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा-रमन सिंह

mahesh yadav

गरीबों की मदद के लिये फिर आगे आए सोनू सूद, चलाई ये नई योजना

Shagun Kochhar

सपा-बसपा की एकता पर मौर्य का तंज, विपक्ष में चल रही ”मोदी हराओ” प्रतियोगिता

Vijay Shrer