उत्तराखंड

विधायक ने किया उद्यान व निदेशालय का निरीक्षण, कहा उद्यान के विकास को मिलेगा बढ़ावा

WhatsApp Image 2022 04 12 at 6.45.39 PM विधायक ने किया उद्यान व निदेशालय का निरीक्षण, कहा उद्यान के विकास को मिलेगा बढ़ावा

गोपाल सिंह बिष्ट, संवाददाता

रानीखेत से विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल उद्यान विभाग के एकीकरण व अटेचमेंट के सिलसिले में गत दिनों देहरादून में मुख्यमंत्री व उद्यान मंत्री से मिले और उद्यान विभाग का कृषि में एकीकरण नहीं करने को लेकर प्रस्ताव दिया।

यह भी पढ़े

न्यूयॉर्क के रेलवे स्टेशन पर फायरिंग से दहशत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Image 2022 04 12 at 6.45.40 PM 1 विधायक ने किया उद्यान व निदेशालय का निरीक्षण, कहा उद्यान के विकास को मिलेगा बढ़ावा

इसी क्रम में उद्यान के विकास को बढ़ावा देने के लिए आज क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने चैबटिया गार्डन व निदेशालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक ली। इससे पूर्व विभागीय अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक का स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा इस सम्बन्ध में मैंने माननीय मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलकर अनुरोध किया था कि उद्यान की बेहतरी के लिए सकारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए। मैं माननीय मुख्यमंत्री और उद्यान मंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं ।

WhatsApp Image 2022 04 12 at 6.45.40 PM विधायक ने किया उद्यान व निदेशालय का निरीक्षण, कहा उद्यान के विकास को मिलेगा बढ़ावा

उन्होंने इस पर निर्णायक कदम उठाते हुए यहां के तमाम जो संबधिकरण थे उनको निरस्त कर मूल पदों पर जाने के शख्त निर्देश दिए हैं। विधायक ने उद्यान अधीक्षक डॉ. बी के गुप्ता के साथ गार्डन का निरीक्षण कर गार्डन के बारे में जानकारी ली व आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चैबटिया गार्डन पूरे उत्तराखण्ड की शान है। उद्यान विभाग पहाड़ में रोजगार देने व पलायन रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि चैबटिया गार्डन के विकास व बेहतरी के लिए जो भी कदम उठाने पड़े उसके लिए हम तत्पर रहेंगे।

WhatsApp Image 2022 04 12 at 6.45.39 PM विधायक ने किया उद्यान व निदेशालय का निरीक्षण, कहा उद्यान के विकास को मिलेगा बढ़ावा

इस दौरान छावनी परिषद के मनोनीत सदस्य मोहन नेगी, पूर्व सभासद उमेश पाठक, पूर्व उपाध्यक्ष संजय पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चैधरी, जिला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल, ग्राम प्रधान तौड़ा मंजीत भगत, प्रमोद रावत, प्रदीप बिष्ट, आशु भगत जगदीश पंत सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश बोरा ने किया।

Related posts

उत्तराखंड: प्रकाश पंत ने जी.एस.टी. परिषद की बैठक में लिया हिस्सा

Ankit Tripathi

कांग्रेस से हमारा कोई गतिरोध नहीं- मंत्री प्रसाद नैथानी

piyush shukla

अल्मोड़ा -बागेश्वर जनपद लोगों के लिए बड़ी खबर, प्रदेश सरकार बनाएगी विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच

Nitin Gupta