उत्तराखंड

अल्मोड़ा: हवलबाग में हंगामेदार रही पंचायत की बैठक, सामने रखी गई कई समस्याएं

Screenshot 2074 अल्मोड़ा: हवलबाग में हंगामेदार रही पंचायत की बैठक, सामने रखी गई कई समस्याएं

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा: हवलबाग में हंगामेदार रही पंचायत की बैठक, सामने रखी गई कई समस्याएं
निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा जनपद के विकास खण्ड हवलबाग में कोविड काल के बाद आज क्षेत्र पंचायत की हंगामेदार बैठक आयोजित की गई।

यह भी पढ़े

गाजियाबाद के बाद नोएडा की लिफ्ट में शख्स को पालतू कुत्ते ने काटा, Video आया सामने

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अंशुल सिंह व ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी सहित अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
बैठक पेयजल, स्वाथ्य, सड़क सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की योजनाओं को लेकर सदस्यों ने अधिकारियों से जनसमस्याओं जबाव एवम समाधान करने करने की मांग की। इस बैठक में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि, विकास खण्ड की समस्याओं के समाधान के लिये अधिकारी त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Screenshot 2071 अल्मोड़ा: हवलबाग में हंगामेदार रही पंचायत की बैठक, सामने रखी गई कई समस्याएं Screenshot 2072 अल्मोड़ा: हवलबाग में हंगामेदार रही पंचायत की बैठक, सामने रखी गई कई समस्याएं Screenshot 2073 अल्मोड़ा: हवलबाग में हंगामेदार रही पंचायत की बैठक, सामने रखी गई कई समस्याएं Screenshot 2074 अल्मोड़ा: हवलबाग में हंगामेदार रही पंचायत की बैठक, सामने रखी गई कई समस्याएं

वही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि, इस बैठक में सदस्यों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर निगरानी प्रकोष्ठ बनाया जाएगा ताकि क्रमवार तीन सप्ताह के भीतर विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं नियमित समाधान किया जा सके।

Related posts

नगरपालिका देगी 50 घरों को कूड़ेदान

Arun Prakash

नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद अब पर्यटन को उद्योग का दर्जा

Rani Naqvi

भाजपा विधायक ठुकराल के खिलाफ लामबंद हुए कांग्रेसी, कार्रवाई की मांग हुई तेज

Trinath Mishra