उत्तराखंड

अल्मोड़ा: भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती, श्रद्धा सुमन किए अर्पित

Screenshot 2079 अल्मोड़ा: भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती, श्रद्धा सुमन किए अर्पित

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा: भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती, श्रद्धा सुमन किए अर्पित

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की आज 135वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई ।

यह भी पढ़े

UP News: आज से उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण शुरू, 25 अक्टूबर तक शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट

जनपद के सभी स्कूलों में कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। अल्मोड़ा में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई। मॉल रोड स्थित जीबी पंत पार्क में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी वन्दना, एसएसपी पी के रॉय, नहर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक मनोज तिवारी साहित अनेक गणमान्य लोगों ने पंत जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Screenshot 2078 अल्मोड़ा: भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती, श्रद्धा सुमन किए अर्पित Screenshot 2079 अल्मोड़ा: भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती, श्रद्धा सुमन किए अर्पित

उनके जन्म स्थानग्राम खूंट में प्रदेश के बन एवम तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबोध उनियाल, सांसद अजय टम्टा, विधायक मनोज तिवारी ने भी पण्डित जी बी पंत की प्रतिमां में मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Screenshot 2080 अल्मोड़ा: भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती, श्रद्धा सुमन किए अर्पित Screenshot 2081 अल्मोड़ा: भारत रत्न पण्डित गोविंद बल्लभ पंत जी की 135वीं जयंती, श्रद्धा सुमन किए अर्पित

इस अवसर पर माननीय केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पंत जी का भारत को आज़ादी कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव से आकर उन महान व्यक्तित्व ने देश में अपनासर्वाेच्च स्थान बनाया। सांसद अजय टम्टा ने भी कहा कि पंत जी कादेश के लिए योगदान हमेशा याद रहेगा।

Related posts

Uttarakhand Earthquake: उत्तरकाशी में लगे भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

Rahul

अल्मोड़ा : भाजपा ने प्रदेश में करवाए कई विकास कार्य, लोगों का मिल रहा प्यार- रेखा आर्या

Rahul

UKSSSC Paper Leak Case: नकल माफिया की अवैध संपत्तियों पर STF कर रही कार्रवाई

Rahul