featured देश यूपी राज्य

रामलला के दर्शन के बाद सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या भी शामिल

Screenshot 2021 10 26 133153 रामलला के दर्शन के बाद सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, तीर्थयात्रा योजना में अयोध्या भी शामिल

अयोध्या || आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के लिए कल यानि सोमवार को पहुंच चुके हैं इस बीच उन्होंने आज सुबह हनुमानगढ़ी में पूजा की और बाद उन्होंने राम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना की। 

रामलला के दर्शन के दौरान केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली की तीर्थ यात्रा योजना (दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना) में अयोध्या को भी शामिल किया जा रहा है।

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर के माध्यम से कहा कि भगवान श्री राम की पवित्र जन्मस्थली अयोध्या नगरी में श्री रामलला के भव्य दर्शन कर आशीर्वाद लिया। हनुमानगढ़ी में श्री बजरंग बली के दर्शन भी किए। भगवान श्री रामचंद्र जी की आराधना कर सभी देशवासियों के स्वस्थ जीवन एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। जय श्री राम।

दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में शामिल होगा अयोध्या

चुनावी मौसम में सीएम केजरीवाल ने इस दौरे के दौरान चुनावी स्टंट लेते हुए कहां की अगर दिल्ली में हमारी तीर्थ यात्रा योजना है जिसके तहत हम दिल्ली वासियों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराते हैं। और बुधवार को यानी कल दिल्ली में विशेष कैबिनेट में बैठक आयोजित की गई है। जिसमें हम अयोध्या को इस योजना के तहत जोड़ने जा रहे हैं अब दिल्ली के लोग फ्री में रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

यूपी में बनी सरकार तो फ्री में होगी अयोध्या यात्रा

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि जिस प्रकार दिल्ली में हमारी सरकार ‘दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ योजना’ के तहत दिल्ली वासियों को देशभर के सभी तीर्थ स्थानों के फ्री में दर्शन कराती है। वैसे ही अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम उत्तर प्रदेश वासियों के लिए भी ऐसी व्यवस्था करेंगे।

 

Related posts

कश्मीरी पंडितों के बिना अधूरा है कश्मीर, कश्मीरी पंडित बर्बाद हुए इससे इंकार नहीं- गुलाम नबी आजाद

Rahul

 अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में हुआ बम धमाका,तालिबान के चार आतंकी ढेर

rituraj

गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, एक आरोपी गिरफ्तार

Rani Naqvi