Breaking News featured देश

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा साथ काम करके अमेरिका के सपने को पूरा करेंगे

trump1 डोनाल्ड ट्रंप ने कहा साथ काम करके अमेरिका के सपने को पूरा करेंगे

वॉशिंगटन। देश के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रंप इस समय हिलेरी से बढ़त बनाए हुए है। जहां एक ओर दोनों उम्मीदवारों में बराबर की टक्कर दिखाई दे रही है तो वहीं इस चुनाव का असर सेंसेक्स पर भी पड़ रहा है और बाजार 966 अंको की गिरावट के साथ खुला। खबर के अनुसार ट्रंप अभी तक 222 सीट के साथ आगे चल रहे हैं तो हिलेरी 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि इस चुनाव को जीतने के लिए किसी भी नेता को 270 का जादुई आंकड़ा छूना होगा।

trump1

जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप स्विंग स्‍टेट ओहियो, इंडियाना और केन्टकी में अपनी जीत दर्ज करते हुए बढ़त बनाए हुए है। तो वहीं हिलेरी डेलावेयर, इलिनॉयस, मैरीलैन्ड, मैशासुचेटस, न्यू जर्सी, रोड आईजलैंड और कोलंबिया में जीत दर्ज कर चुकी है। हालांकि कुछ समय पहले हिलेरी ट्रंप से थोड़ी पीछे चल रही थी लेकिन कैलिफोर्निया में हिलेरी की जीत के बाद वो 202 सीटो की बढ़त बनाए हुए है।

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर पूरे विश्व में हलचल है। अब तक करीब साढ़ चार करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। धरती से कोसों दूर से भी राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। खबरों के अनुसार नासा ने कहा है कि बाहरी अंतरिक्ष में मौजूद एकमात्र अंतरिक्ष यात्री ने अपना वोट डाला है। मतदाता का नाम शेन किम्ब्रो है। शेन अपने दो रुसी साथियों के साथ 19 अक्टूबर को आईएसएस के लिए रवाना हुए थे। अंतरिक्ष से उन्होने अपने मत का प्रयोग किया।

लाइव अपडेट:-

  • डोनाल्ड ने कहा अब प्रचार खत्म हो चुका है काम करने की बारी
  • डोनाल्ड के कहा मेरा आपसे वादा है अच्छे काम करेंगे
  • ट्रंप ने कहा राजनीति आसान नहीं हैं
  • डोनाल्ड ने कहा हम अपनी अर्थव्यवस्था को दोगुना कर देंगे
  • ट्रंप ने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा साथ काम करके अमेरिका के सपने को पूरा करेंगे
  • ट्रंप ने कहा अमेरिका के लाखो लोगों को काम देंगे
  • डोनाल्ड ने कहा हर देश से बनाएंगे अच्छे संबंध
  • ट्रंप ने कहा इस एतिहासिक जीत के लिए माता-पिता का शुक्रिया
  • ट्रंप ने कहा कि हम अपना विकास दोबारा करेंगे
  • ट्रंप ने कहा कि सब से दोस्ती होगी दुश्मनी नहीं
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम अपने देश का पुनर्निर्माण करेंगे
  • ट्रंप ने कहा हमारा चुनाव प्रचार नहीं था एक अभियान था
  • डोनाल्ड ट्रंप ने मेरी जीत उनकी है जो अमेरिका से प्यार करते हैं
  • डोनाल्ड ट्रंप कहा हिलेरी ने फोन पर बधाई दी
  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हिलेरी ने देश की बहुत सेवा की
  • डोनाल्ड ने कहा हिलेरी ने अच्छी लड़ाई लड़ी
  • ट्रंप ने समर्थकों का किया धन्यवाद
  • जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे समर्थकों के बीच
  • कुछ ही देर में समर्थकों को संबोधित करेंगे ट्रंप
  • डोनाल्ड ट्रंप बनेंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति
  • इस जीत से डोनाल्ड ने अमेरिका में रचा इतिहास
  • ट्रंप ने 6 सीटो से जीता इलेक्शन
  • ट्रंप ने जीता अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव
  • ट्रंप ने 266 सीटों से बढ़ाई बढ़त
  • जीत के लिए ट्रंप को चाहिए सिर्फ 16 इलेक्टोरल सीट
  • ट्रंप के कैंपन ऑफिस में समर्थको में उत्साह
  • हिलेरी के समर्थक हुए इमोशनल
  • हिलेरी और ट्रंप के समर्थकों का भारी जमावड़ा
  • ट्रंप 254 इलेक्टोरल वोट के साथ इतिहास रचने के करीब
  • ट्रंप अमेरिका में इतिहास रचने के करीब
  • हिलेरी को ताजा रुझान में मिले 209 वोट
  • रुझान में ट्रंप को मिले 244 वोट
  • भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट पीटर जैकब न्यू जर्सी से प्रतिनिधि सभा का चुनाव हारे
  • पॉपुलर वोट में भी हिलेरी ट्रंप से चल रही है पीछे
  • जीत के लिए 270 का जादुई आंकड़ा छूना होगा
  • 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है
  • ट्रंप अभी तक 222 सीट के साथ आगे चल रहे हैं
  • बाजार 966 अंको की गिरावट के साथ खुला
  • इस चुनाव का असर सेंसेक्स पर भी पड़ रहा है
  • हिलेरी और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर

Related posts

मैनपुरीः तीन युवकों ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

Shailendra Singh

27 अप्रैल 2022 का पंचांग: बुधवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

kumari ashu