featured देश

एटाः सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, 27 लोग घायल

etah एटाः सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, 27 लोग घायल

एटा। प्रदेश के एटा जनपद मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर जलेसर थानाक्षेत्र के सरायनीम के पास शुक्रवार तड़के सवा तीन बजे टीका चढ़ाकर लौट रहे परिजनों की कैंटर के रजवाह में गिर जाने के कारण उसमें सवार लोगों में 14 की मौत हो गयी। जबकि 16 गंभीर सहित 27 लोग घायल हुए हैं।

etah एटाः सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, 27 लोग घायल

सभी एक ही परिवार के तथा आगरा जनपद के निवासी हैं। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। आगरा जिले के डौकी थानाक्षेत्र के गांव नगरिया अहीर निवासी प्रेमसिंह की बेटी कल्पना का लग्नटीका गुरुवार को जलेसर के नगला लालसिंह निवासी सुरेश चंद्र के पुत्र राममिलन के लिए आया था। इस समारोह के लिए प्रेमसिंह के परिजन, रिश्तेदार व गांव के करीब 60 लोग गांव की ही रवि पुत्र विद्याराम की कैंटर से आए थे। कैंटर रवि ही चला रहा थ;देर रात टीका चढ़ाकर जब सभी परिजन नगरिया अहीर लौट रहे थे तभी जलेसर-आगरा मार्ग स्थित सराय नीम के पास तेज रफ्तार होने के चलते अंधे मोड़ पर यह कैंटर अनियन्त्रित होकर रजवाह में गिर गयी।

दुर्घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अमित किशोर व एसएसपी अनिरूद्ध सत्यार्थ पंकज मौके पर पहुंच गये हैं व बचावकार्य कराया जा रहा है। जबकि सीडीओ प्रतापसिंह भदौरिया सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद रहे।

एसएसपी अनिरूद्ध सत्यार्थ पंकज ने घटना में 14 लोगों के मरने की पुष्टि करते हुए बताया है कि 28 घायलों में 16 को गंभीर हालत में आगरा भेजा गया है। वहीं जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया है कि मृतको को पारिवारिक योजना का लाभ तत्काल दिलाये जाने के निेर्देश दे दिये गये हैं। साथ ही मामले से शासन को अवगत कराया गया है। शासन स्तर से कोई राहत दिये जाने पर सूचित किया जाएगा। डीएम के अनुसार वह कैंटर के कागजातों की भी जांच करा रहे हैं कि लोडर गाड़ी किसकी अनुमति से सवारियां लेकर जा रही थी।

Related posts

शराब के कारण हुआ मध्यप्रदेश सरकार को 1800 करोड़ रुपये का घाटा, जाने कैसे

Shubham Gupta

“आपकी दुआओं का असर ,अब ठीक हूं मैं”

shipra saxena

दिल्ली के इस अस्पताल ने नर्सों के मलयालम बोलने पर लगाई रोक, राहुल और थरूर ने किया विरोध

Rahul