featured यूपी

सीएम योगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं उतारेंगे धरातल पर , लोंगो को मिलेगा लाभ

21 10 2020 yogiadityanath 20922525 सीएम योगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं उतारेंगे धरातल पर , लोंगो को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी थ्री में 80 हजार करोड़ रुपए की और परियोजनाओं को धरातल पर उतारेंगे ।

यह भी पढ़े

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना पाजिटिव, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने की पुष्टि

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 80 हजार करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम में देश के नामी उद्योगपति गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला, निरंजन हीरानंदानी, मैथ्यू आइरीज और अनंत अंबानी अपने विचारों को भी साझा करेंगे। कार्यक्रम में देश दुनिया के नामी उद्योगपति भी शामिल होंगे।

yogi 1 सीएम योगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं उतारेंगे धरातल पर , लोंगो को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 2018 में हुए इंवेस्टर्स समिट में चार लाख 68 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए थे, जिसकी पहली और दूसरी के बाद अब जीबीसी थ्री होने जा रही है। जीबीसी थ्री में 80 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर रहे हैं। निवेश के हिसाब से देखें, तो सर्वाधिक डेटा सेंटर के 19,928 करोड़ के सात, कृषि और उससे संबंधित उद्योग के 11,297 करोड़ के 275, आईटी और इलेक्ट्रानिक के 7,876 करोड़ के 26, इंफ्रास्ट्रक्चर के 6,632 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट, मैन्यूफैक्चरिंग के 6,227 करोड़ के 27, हैंडलूम और टेक्सटाइल के 5,642 करोड़ के 46, अक्षय ऊर्जा के 4,782 करोड़ के 23, एमएसएमई के 4,459 करोड़ के 805, हाउसिंग और व्यवसायिक के 4,344 करोड़ के 19, हेल्थ केयर के 2,205 करोड़ के आठ, डिफेंस के 1,774 करोड़ के 23, वेयर हाउसिंग और लाजिस्टिक के 1,295 करोड़ के 26, एजूकेशन के 1183 करोड़ के छह, फार्मा और मेडिकल सप्लाई के 1088 करोड़ के 65, टूरिज्म और हास्पिटलिटी के 680 करोड़ के 23, डेयरी के 489 करोड़ के सात, पशुपालन के 224 करोड़ के छह और सौ करोड़ की लागत से फिल्म का एक प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने जा रहा है।

 

1057570 cm yogi 2 सीएम योगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं उतारेंगे धरातल पर , लोंगो को मिलेगा लाभ

इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश आया है। तीन जून को होने जा रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री में यूनिवर्सिटी से लेकर डेयरी प्लांट तक लग रहे हैं। जीबीसी थ्री में क्षेत्रवार सर्वाधिक 805 एमएसएमई के प्रोजेक्ट हैं। दूसरे नंबर पर कृषि और उससे जुड़े उद्योगों के 275, तीसरे नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई के 65 प्रोजेक्ट धरातल पर उतर रहे हैं। शिक्षा से जुड़े 1,183 करोड़ के छह प्रोजेक्ट लग रहे हैं। ऐसे ही डेयरी के 489 करोड़ के सात, पशुपालन के 224 करोड़ के छह प्रोजेक्ट लग रहे हैं।

cm yogi 4 सीएम योगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं उतारेंगे धरातल पर , लोंगो को मिलेगा लाभ

करोड़ों के लगेंगे प्रोजेक्ट

जीबीसी थ्री में 80,224 हजार करोड़ रुपए के निवेश में सर्वाधिक 29 प्रोजेक्ट 40,106 करोड़ के हैं। यह सभी प्रोजेक्ट पांच सौ करोड़ रुपए से अधिक के हैं। ऐसे ही दो सौ से पांच सौ करोड़ के बीच 15,614 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट हैं। 50 करोड़ से दो सौ करोड़ रुपए तक 9,959 करोड़ के 112 प्रोजेक्ट हैं। 10 से 50 करोड़ के 230 प्रोजेक्ट 5,068 करोड़ रुपए के हैं। 10 करोड़ से कम के 972 प्रोजेक्ट 2,757 करोड़ रुपए के हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को सहयोग करने वाले 5,408 करोड़ रुपए के 11 प्रोजेक्ट हैं।

21 10 2020 yogiadityanath 20922525 सीएम योगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं उतारेंगे धरातल पर , लोंगो को मिलेगा लाभ

Related posts

पुलिस के हत्थ चढ़े चार शातिर ठग, बिहार और नेपाल में भी दे चुके हैं घटनाओं को अंजाम

Rahul srivastava

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 16,051 नए केस, 206 मौतें, संक्रमण दर 1.93%

Neetu Rajbhar

71 साल के प्रिंस चार्ल्स का टेस्ट आया कोरोना पॉजिटिव, सबसे अलग रखा गया

US Bureau