यूपी

हापुड़ के गंगा कार्तिक मेले में पहुंचे मंत्री सोमेन्द्र तोमर, किया उद्घाटन, ड्रोन से की जा रही निगरानी

d89bae40 f4d7 4617 a78b 244743dd7cda 1667592142944 हापुड़ के गंगा कार्तिक मेले में पहुंचे मंत्री सोमेन्द्र तोमर, किया उद्घाटन, ड्रोन से की जा रही निगरानी

 

हापुड़ के गढ़ गंगा खादर में ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर खादर में देवोत्थान एकादशी पर आस्था की डूबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ पड़ा।

यह भी पढ़े

उत्तराखंड सीएम धामी ने अपनी धर्मपत्नी संग इगास पर्व पर किया गौ-पूजन

 

आपको बता दें कि मंडलायुक्त ने गंगा घाट पहुंचकर मेले का विधिवत रूप से फीता काटा। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने हवन और आरती में भाग लिया। मेले में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है। हालांकि मुख्य स्नान 8 नवंबर को होना है।

d89bae40 f4d7 4617 a78b 244743dd7cda 1667592142944 हापुड़ के गंगा कार्तिक मेले में पहुंचे मंत्री सोमेन्द्र तोमर, किया उद्घाटन, ड्रोन से की जा रही निगरानी

 

गंगा खादर कार्तिक पूर्णिमा मेले में अब तक करीब पांच लाख श्रद्धालु ने टैंट-तंबू लगाकर पड़ाव डाल लिया है। ऐसे में गंगा की रेती रंग बिरंगी लाइटों से गुलजार हो उठी है। दूर-दूर तक तंबू की नगरी बसी नजर आ रही है। साथ ही देवोत्थान एकादशी पर करीब पांच लाख लोगों ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डूबकी लगाई। विधि-विधान से मां गंगा का पूजन किया। दिनभर स्नान घाटों पर भक्तों की भीड़ रही। मेले में पड़ाव डालने वाले श्रद्धालुओं ने मनचाहे ढंग से मेले का आनंद लिया। मेले में लोग जमकर मस्ती कर रहे हैं।

3398bbf2 c0e2 46cb 8db8 fda8ac238a70 1667591900824 हापुड़ के गंगा कार्तिक मेले में पहुंचे मंत्री सोमेन्द्र तोमर, किया उद्घाटन, ड्रोन से की जा रही निगरानी

ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी

गंगा मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी सतर्क हो गया हैं। पुलिस ने ड्रोन कैमरे से मेले क्षेत्र की निगरानी शुरू कर दी हैं। अलग अलग सेक्टरों पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है।

drone camera हापुड़ के गंगा कार्तिक मेले में पहुंचे मंत्री सोमेन्द्र तोमर, किया उद्घाटन, ड्रोन से की जा रही निगरानी

Related posts

UP Election 2022: मोदी के आने के बाद कैसे 2017 में काशी हुआ भगवामय

Aditya Mishra

हम पर आरोप लगाते हैं पीएम, ज़रा अपने काम तो बताएंः अखिलेश

Rahul srivastava

पीएम मोदी ने सालों पहले कर दी थी राम मंदिर निर्माण की भविष्यवाणी, 1991 में फोटोग्राफर से कहा था निर्माण शुरू होने के बाद आऊंगा

Rani Naqvi