Breaking News featured यूपी

यूपी में अवैध डग्गामार बसों के संचालन पर सीएम योगी सख्‍त, दिए ये आदेश

यूपी में अवैध डग्गामार बसों के संचालन पर सीएम योगी सख्‍त, दिए ये आदेश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें उन्‍होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए।

टीम-9 के साथ बैठक में मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि, ऐसा देखने में आ रहा है कि अनेक अवैध डग्गामार बसें उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर विभिन्न राज्यों की ओर जा रही हैं। यह बसें ओवरलोड होती हैं। इनकी स्थिति भी जर्जर होती हैं।

परिवहन विभाग को सख्‍त निर्देश

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, परिवहन विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरतते हुए ऐसे बसों के संचालन को रोका जाए। इनके परमिट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच हो। ओवरलोडिंग के विरुद्ध कठोरता से कार्रवाई की जाए।

एंबुलेंस की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के निर्देश

इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि, सभी जिलों में मरीजों की आवश्यकता के अनुसार तुरंत एंबुलेंस की उपलब्धता होनी चाहिए। किसी भी दशा में मरीजों अथवा उनके परिजन का उत्पीड़न न हो। अपने जिलों में जिलाधिकारी एंबुलेंस संचालन की व्यवस्था पर सतत नजर बनाए रखें। एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण यदि किसी की असमय मृत्यु की दुःखद घटना हुई तो दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

Related posts

यूपी के 72 जिले अनलॉक, पिछले 24 घंटे में आए सिर्फ इतने केस

Shailendra Singh

मोदी सरकार ने बनाई हज यात्रियों के लिए नई नीति, सब्सिडी खत्म करने की सिफारिश

Rani Naqvi

अमेठीः धर्मांतरण पर बोले मोहसिन रजा, कहा- फंडिंग करने वाले होंगे सलाखों के पीछे

Shailendra Singh