featured यूपी

UP News: श्यामा श्याम के अनन्य उपासक थे आचार्य ललित वल्लभ जी महाराज

WhatsApp Image 2022 12 28 at 5.36.11 PM UP News: श्यामा श्याम के अनन्य उपासक थे आचार्य ललित वल्लभ जी महाराज

UP News: परिक्रमा मार्ग स्थित श्री हरिदास धाम पर विश्व वैष्णव सेवा संघ के तत्त्वावधान में श्रीमद्विष्णुस्वामिहरिदासीय संम्प्रदायाचार्य हरिदासपीठाधीश्वर, सदगुरुदेव नि. गोस्वामी ललित वल्लभ जी महाराज का दो दिवसीय प्रथम निकुंज प्रवेशोत्सव विभिन्न आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।

ये भी पढ़ें :-

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने किया नेशनल चैंपियनशिप “टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप” का उद्घाटन

इस अवसर पर आयोजित विद्वद संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए आचार्य राजेंद्र उपाध्याय ने कहा की निकुंजस्थ गोस्वामी ललित वल्लभ जी महाराज श्यामा श्याम के अनन्य उपासक थे, आपकी रहनी सहनी एवं जीवन शैली स्वामी हरिदास जी महाराज द्वारा प्रवर्तित निकुंज उपासना के अनुसार ही थी।

”निष्ठावान जीवन का अनुकरणीय सजीव उदाहरण थे पूज्य गोस्वामी जी महाराज”
गो सेवी संत गोपेश बाबा एवं महामंडलेश्वर नवल गिरि ने कहा कि ब्रज वृन्दावन में जन्म लेकर वृन्दावन की पावन भूमि के प्रति निष्ठावान जीवन का अनुकरणीय सजीव उदाहरण थे पूज्य गोस्वामी जी महाराज। बिहारी लाल वशिष्ठ एवं प.चंद्रलाल शर्मा ने कहा कि गोस्वामी जी श्रीमदभागवत के प्रवक्ता होने के साथ ही बिहारी जी मन्दिर पर होने वाली सार्वजनिक रामलीला के कुशल निर्देशक, उच्च कोटि के साहित्यकार एवं भक्ति काव्य के अद्भुत कवि रहे, उनके द्वारा रचित साहित्य आज भी रसिक जनों के जीवन को आनंदित करता है।

”गोस्वामी महाराज गरीबों के प्रति दयालु एवं धर्म के प्रति सजग धर्मचार्य थे”
महामंडलेश्वर बालयोगेश्वर महाराज एवं रमेशचन्द्राचार्य ने कहा कि पूज्य गोस्वामी महाराज गरीबों के प्रति दयालु एवं धर्म के प्रति सजग धर्मचार्य थे उनके पदचिह्नों का अनुकरण करते हुए उनके पुत्र अंतराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता आचार्य आनन्द वल्लभ गोस्वामी समाज सेवा एवं अध्यात्म मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं।

आचार्य मृदुलकांत शास्त्री एवं आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि पूज्य गोस्वामी ललित वल्लभ जी कि पुण्य तिथि पर हमें भी लोक कल्याण में समर्पित होने का संकल्प लेना चाहिये यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संचालन जगदीश नीलम ने किया आचार्य प्रेम वल्लभ गोस्वामी एवं डॉ ब्रजरानी गोस्वामी ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन आचार्य आनन्द वल्लभ गोस्वामी ने किया।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सुरेश चंद्र शर्मा, कृष्ण चंद्र गौतम, छीता, आचार्य देवांशु गोस्वामी, अनुभूति कृष्ण गोस्वामी, संत राजेंद्र महाराज, डॉ राम दत्त मिश्र, डॉ आर. सी. द्विवेदी, राजू भैया, अमित भारद्वाज, संजय पंडित, आचार्य राजेंद्र, जगदीश शास्त्री, सतीश पाराशर, विमल चैतन्य, शशि शुक्ला, ब्रजेन्द्र भाई, सुनील कौशिक, अशोक अज्ञ, लाला व्यास आदि उपस्थित रहे।

Related posts

विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंची महिला, पुलिस ने बचाई जान

Aditya Mishra

पिछड़ों के बड़े नेता थे कल्याण सिंह : मायावती

Shailendra Singh

जमीन के लिए महिला को बनाया निशाना, चलाई गोली

kumari ashu