Breaking News featured देश

लंबे समय बाद 24 दिसंबर को पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे होंगे एक साथ

uddhav pm modi लंबे समय बाद 24 दिसंबर को पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे होंगे एक साथ

मुंबई। नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल चुके शिवसेना प्रमुख अब जल्द ही आपको पीएम मोदी के साथ मंच साझा करते हुए दिखाई देंगे। यहा कार्यक्रम 24 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा जहां पर मोदी जी छत्रपति शिवाजी मेमोरियल और कई इंफ्रा प्रोजेक्टों की नींव रखेंगे।

uddhav-pm-modi

प्रधानमंत्री बनने के बाद ये दूसरा मौका है जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मोदी जी एक साथ स्टेज पर दिखाई देंगे। हालांकि पिछले साल मुंबई में भीमराव अंबेडकर स्मारक का भूमि पूजन किया गया था लेकिन इसमें ठाकरे को न्यौता नहीं दिया गया था जिसके बाद विधानसभा चुनाव में 25 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी। लेकिन देवन्द्र की मुख्यमंत्री नियुक्ति के समय ठाकरे को मना लिया गया था।

खबरों की मानें तो उद्धव ठाकरे ये चाहते थे कि उन्हें कार्यक्रम में पीएम मोदी के बगल वाली ही सीट मिले। जिसके चलते महाराष्ट्र के 2 मंत्रियों ने बुधवार को दोपहर में ठाकरे के घर जाकर कार्यक्रम में शरीक होने का न्यौता दिया।

बता दें कि कुछ दिन पहले शिवसेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री ने नोट बैन के फैसले का जमकर विरोध किया था और उन्होंने सरकार से कई सवाल भी पूछे थे। उन्होंने कहा था कि इस फैसले का मुख्य उद्देश्य ही पूरा नहीं हुआ एक तरफ तो जनता लाइन में खड़ी है और दूसरी तरफ आतंकवाद अब भी जारी है। जवानों ने दुश्मन की गोलियों का सामना किया लेकिन सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें अपना पैसा ही नहीं मिल रहा है। यहा बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि अब वो लोग खुद की गोलियों से मर रहे हैं।

Related posts

लखनऊ: आज देखा जाएगा मोहर्रम का चांद

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर:सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता,घुसपैठ कर रहे 5 आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

rituraj

भारत में कब शुरु हुई जीएसटी, पढ़े जीएसटी की कहानी, कब और कैसे होगा लागू

Srishti vishwakarma