दुनिया

पाकिस्तान में टीवी चैनल के कार्यालय पर हमला, 1 की मौत

pakistan flag पाकिस्तान में टीवी चैनल के कार्यालय पर हमला, 1 की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में एक टीवी चैनल के कार्यालय पर हुए हमले में एक शख्स की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मुताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के 2,000 कार्यकर्ता कराची में एआरवाई टीवी और आसपास की दुकानों में घुसे। एमक्यूएम ने टीवी चैनल पर सरकार विरोधी भूख हड़ताल की उचित कवरेज नहीं दिखाए जाने का आरोप लगाया है।

pakistan flag

टीवी फुटेज में एमक्यूएम के गुस्साए कार्यकर्ताओं को टीवी चैनल में घुसते और उपकरण एवं फर्नीचर तोड़ते देखा जा सकता है। एआरवाई चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान इकबाल का कहना है कि एमक्यूएम के लोग उनके कार्यालय में गोली भी चलाई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, एमक्यूएम पार्टी नेता अलताफ हुसैन ने लंदन से फोन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस घटना के लिए उकसाया। गौरतलब है कि एमक्यूएम के कार्यकर्ता अपने लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में भूख हड़ताल पर हैं।

 

Related posts

अपने भाषण के दौरान बोले पीएम, ‘सरकार ने दाल खरीदने का ऐतिहासिक काम किया’

Pradeep sharma

Al-Zawahiri Killed: अमेरिकी ड्रोन हमले में अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी गया मारा

Nitin Gupta

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहिल शरीफ ने एलओसी का किया दौरा

shipra saxena