Breaking News दुनिया

ट्रंप चीन पर बनाएंगे दबाव, उत्तर कोरिया के साथ व्यापार बंद करने को कहेंगे

America, ban, violation, nuclear, deal, iran, donald trump

वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया को मिसाइल परीक्षण से रोकने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर दवाब बनाएंगे। इस संबंध में ट्रंप चीन का दौरा करेंगे और परमाणु मिसाइलों के मुद्दे पर उत्तर कोरिया को अलग-थलग करने के अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे।  इसके साथ ही ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग से उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के सभी मसौदो को प्रभारी बनाने के लिए कहेंगे। बता दें कि जहां पूरी दुनिया उत्तर कोरिया के खिलाफ खड़ी है वहीं चीन और पाकिस्तान उसका सहयोग कर रहे हैं।

America, ban, violation, nuclear, deal, iran, donald trump

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया का 90 फीसदी व्यापार चीन के साथ होता है। अमेरिका के इस रुख को लेकर चीन का कहना है कि वो संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिबंधों को सख्ती से लागु करेगा वहीं पाकिस्तान तो भारत को तबाह करने के लिए सांप के बिल में भी हाथ दे सकता है। चीन के इस बयान के बाद उत्तर कोरिया के साथ कपड़ा,तेल, कोयला और समुद्री जीवों के आयात पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी। हालांकि व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने की दिशा में और कदम उठाने होंगे। वहीं चीन उत्तर कोरिया के परमाणु व मिसाइल परीक्षणों पर नाराजगी जताता रहा है, लेकिन उसका मानना है कि अमेरिका व दक्षिण कोरिया के संयुक्त युद्धाभ्यास से भी तनाव बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने दक्षिण कोरिया व जापान के साथ मिसाइल ट्रैकिंग ड्रिल शुरू कर दिया है। ऐसा उत्तर कोरिया से परमाणु युद्ध के खतरे को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। यह अभ्यास दक्षिण कोरिया व जापान के तटीय इलाके में हो रहा है। दूसरी ओर उत्तर कोरिया के मसले पर चीन के विशेष दूत ने अपने अमेरिकी समकक्ष से बीजिंग में मुलाकात की। बातचीत में कोरियाई प्रायद्वीप में कायम तनाव पर चर्चा हुई। जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोडेरा ने सोमवार को कहा था कि उत्तर कोरिया से खतरा गंभीर स्तर पर पहुंच गया है।

Related posts

कानपुर में पार्टी के दो नेताओं को बसपा सुप्रीमो ने किया निष्कासित

Trinath Mishra

पाकिस्तान: पेशावर में अज्ञात हमलावरों ने की 2 सिखों की गोली मारकर हत्या

Rahul

Breaking News