Breaking News उत्तराखंड

आज शहर में रहेगा रूट डायवर्ट, संभलकर निकलें मुसाफिर, मोहर्रम के कारण हुआ परिवर्तन

rout divert आज शहर में रहेगा रूट डायवर्ट, संभलकर निकलें मुसाफिर, मोहर्रम के कारण हुआ परिवर्तन
  • संवाददाता, भारत खबर

देहरादून। माहर्रम के मद्देनजर मंगलवार शाम को यातायात व्यवस्था में कुछ परिवर्तन किया गया है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि सुरक्षा उपायों के बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, जुलूस के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने पर ध्यान दिया जाएगा। उचित यातायात प्रबंधन और अन्य आवश्यक सावधानियों के लिए संबंधित थानों को आवश्यक बल प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा, समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक पहले ही आयोजित की जा चुकी है।

जुलूस के दौरान रूट नंबर दो, तीन, पांच और आठ पर थ्री व्हीलर विक्रम को सर्वे चौक से पहले डायवर्ट किया जाएगा। जब जुलूस कर्णपुर से शुरू होगा, तो यूकेलिप्टस चौक से सर्वे चौक की ओर जाने वाले वाहनों को क्लॉक टॉवर की ओर मोड़ दिया जाएगा। जब सर्वे चौक से जुलूस रोजग़ार टी-जंक्शन की ओर बढ़ेगा, तो सर्वे चौक से लैंसडौन चौक की ओर जाने वाले ट्रैफ़िक को क्रॉस रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं अरघर चौक से वाहनों को अंतराल पर सर्वे चौक की ओर भेजा जाएगा।

ओरिएंट चौक से क्लॉक टॉवर की ओर जाने वाले वाहनों को कनक चौक की ओर भेजा जाएगा। वाहनों को ओरिएंट चौक की ओर आने से रोक दिया जाएगा। इसी तरह के वाहनों को बुद्ध चौक से दर्शनलाल चौक तक नहीं जाने दिया जाएगा। जुलूस के तहसील चौक पहुंचने से पहले, प्रिंस चौक से आने वाले ट्रैफिक को द्रोण होटल कट पर डायवर्ट किया जाएगा। वहां से दून चौक की ओर भेजा जाएगा। वाहनों को तहसील चौक की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। जैसे ही जुलूस गुजरेगा यातायात की स्थिति सामान्य हो जाएगी। जिला पुलिस ने नागरिकों से असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन योजना का पालन करने का अनुरोध किया है।

Related posts

अल्मोड़ा: एनईपी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड – शिक्षा मंत्री

Rahul

कांग्रेस नहीं हार्दिक को करना चाहिए अपना रुख साफ- सीएम रूपाणी

Pradeep sharma

रेल मंत्री सुरेश प्रभु आज लखनऊ को देंगे कई सौगात

shipra saxena