यूपी

स्वच्छता क्रान्ति को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरीः बी चन्द्रकला

bijnor 2 स्वच्छता क्रान्ति को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरीः बी चन्द्रकला

 

मेरठ। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति के तत्वाधान में समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षुकों के प्रशिक्षण कार्यषाला का उद्घाटन डीएम बी चन्द्रकला ने महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संकल्प है कि साल के अंत तक प्रदेश के सभी ग्रामों एवं शहरों को ओडीएफ मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि यदि हम जनपद मेरठ को साल के अंत तक ओडीएफ घोषित कर देते है तो जनपद का विष्व में कीर्तिमान स्थापित हो सकेगा।

bijnor
दिल्ली रोड स्थित वीनस गार्डन में डीएम बी चन्द्रकला ने मास्टर्स ट्रेनर्स की प्रषिक्षण कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए कहा स्वच्छता के इस अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें और प्रशिक्षण में परिपूर्ण होकर ग्रामों में जाए तो गांधीगिरि के माध्यम से ग्राम की महिलाओं पुरूषों एवं युवाओं के साथ सभाएं एवं रात्रि चौपाल लगाकर खुले में शौच से होने वाली बीमारियों, महिलाओं का सम्मान, स्वच्छता की उपयोगिता से अवगत कराये। आपको बता दें कि मेरठ में कुछ दिनों पहले ही डीएम चन्द्रकला ने कार्यभार संभाला है , क्षेत्र की अव्यवस्थाओं और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन्होनें सर्वजन से अपील भी की है कि शहर को साफ सुथरा बनाए रखें।
rahul-gaupta  (राहुल गुप्ता , संवाददाता)

Related posts

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र  काशी  से पारित होगा ‘धर्मादेश’ 25 नवंबर से शुरू होगी धर्मसंसद

mahesh yadav

UP: कोरोना संक्रमण से हुई पूर्व सांसद जगदीश राणा की मौत

Shailendra Singh

यूपी के 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानिए क्या है आपके जिले में मौसम का हाल

Aditya Mishra