featured यूपी

सरकार की इस मुहिम ने बदली गांवों की सूरत, पहली बार लोगों ने देखी ऐसी तस्वीर

राजस्व ग्रामों की बदली सूरत

लखनऊ: एक तरफ कोरोना की जंग जीतने की चुनौती है तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के गांवों को स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण प्रदान करना भी जरूरी है। इस संकल्प को पूरा करने में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी ताकत से जुटी है।

सरकार गांवों में विशेष सफाई अभियान चलाकर वहां बीमारी की रोकथाम के लिये विशेष इंतजाम कर रही है। इस कड़ी में एक अप्रैल से अभी तक 16 दिनों में प्रदेश के कुल 97409 राजस्व ग्रामों में से 49402 राजस्व ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाया जा चुका है। इस अभियान में 69441 कर्मी जुटे हुए हैं।

राजस्व ग्रामों पर ध्यान दे रही सरकार

सरकार का खासकर राजस्व ग्रामों पर बहुत अधिक ध्यान है। यही कारण है कि पहली बार छोटे हों या बड़े, ग्राम पंचायत के सभी गांवों में नालियों की सफाई कराई जा रही है। जिससे गांव की तस्वीर बदलने लगी है और संक्रामक बीमारियों के फैलने पर ब्रेक भी लगा है। ग्राम पंचायतों में अभियान के दौरान स्वास्थ्य, स्वच्छता पोषण समिति की बैठक कराई गई हैं। ग्राम प्रधानों के माध्यम से स्वच्छता अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

पिछली सरकारों ने नहीं ली अधिक रुचि

यह पहली बार है जब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने खासकर राजस्व गांवों में स्वच्छता का इतना बड़ा अभियान चलाया है। पिछली सरकारों के दौरान कभी इस तरीके के प्रयास नहीं किए गए। इससे लोगों में भी स्वच्छता को लेकर बेरुखी रही। लेकिन योगी सरकार के इस अभियान से जुड़कर ग्रामीण गर्व महसूस कर रहे हैं और स्वच्छता अभियान को स्वयं सफल बनाने में जुट गए हैं।

49402 राजस्व ग्रामों में चला विशेष अभियान

सरकार की ओर से खासकर 75 जिलों के 97409 राजस्व ग्रामों में विशेष सफाई अभियान पहली अप्रैल से शुरू हुआ है। इनमें से आधे से अधिक गांव कुल 49402 ग्रामों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा चुका है। इन अभियानों के माध्यम से सरकार ने स्वच्छ उत्तर प्रदेश और स्वस्थ उत्तर प्रदेश की नींव रखी है।

सोडियम हाईपोक्लोराइड का हुआ छिड़काव 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों में स्थित राजस्व ग्रामों में एंटीलार्वा का छिड़काव को बढ़ावा देकर संक्रामक बीमारियों से लोगों को बचाने का अहम कार्य किया है। 16 दिनों में इन  17718 राजस्व् ग्रामों में ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव प्रत्येक दिन कराया गया है।

10017 राजस्व ग्रामों को मिली मच्छरों से राहत

उत्तर प्रदेश सरकार ने पहली अप्रैल से 10017 ग्रामों में पहली बार निरंतर फॉगिंग कराकर मच्छरों का प्रकोप दूर करने का कार्य किया है। पहले कभी गांवों में इतने वृहद स्तर पर मच्छरों के प्रकोप को दूर करने के लिये फॉगिंग नहीं कराई गई थी। खासकर राजस्व ग्रामों में इस तरह का अभियान चलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उनमें उम्मीद जगी कि अब उनको गंभीर बीमारी नहीं जकड़ेगी। सरकार की पहल की गांव के लोग प्रशंसा कर रहे हैं।

गांव की गलियों में पहली बार हुई सफाई

उत्तर प्रदेश सरकार की पहल से पहली बार गांव की गलियों के साथ ही रास्तों व नुक्कड़ों की सफाई कराई गई। गांव के लोगों को जागरूकता अभियान के माध्यम से मास्क की उपयोगिता की जानकारी दी गई है। अपने घरों के आस-पास सफाई रखने और गंदगी न करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी जा रही है। गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिये सफाई कितनी उपयोगी है इसको भी वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान के माध्यम से बताया जा रहा है।

स्वच्छता अभियान रोगों से लड़ने में मददगार

बता दें कि सीएम योगी ने कोविड प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए सफाई का स्पेशल अभियान शुरू करने के निर्देश दिए थे। ग्राम्य विकास और नगर विकास विभागों को इसे प्राथमिकता के साथ कराए जाने के लिए कहा गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल से अगस्त तक का महीना कई तरह की संक्रामक बीमारियों के प्रसार का समय होता है। डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस तथा अन्य संक्रामक बीमारियों के मामले में अक्सर वृद्धि होती है। ऐसे में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन जरूरी है।

हर तरफ से आ रहे सकारात्मक परिणाम

कोविड के प्रसार को रोकने की दृष्टि से भी यह उपयोगी होगा। पिछले एक सप्ताह से जारी इस अभियान के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। आमतौर पर अप्रैल-मई के महीनों में जहां अस्पतालों में संक्रामक रोगों के मरीज बहुतायत आते थे, वहीं इन दिनों ऐसे मरीज कम या रहे हैं। लोगों से स्वच्छता के प्रति आग्रही होने की अपील करते हुए सीएम ने कहा है कि स्वच्छता अभियान न केवल कोविड, बल्कि अन्य रोगों से लड़ने में एक बड़ा हथियार है।

Related posts

गहलोत सरकार ने सभी सरकारी दस्तावेजों से पंडित दीनदायल उपाध्याय की तस्वीर हटाने का दिया आदेश

Rani Naqvi

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

kumari ashu

कोलकाता-चेन्नई के बीच हुआ रोमांचक मैच, चेन्नई ने दी पांच विकेट से मात

lucknow bureua