धर्म

इसलिए की जाती है मंगलवार को हनुमान जी की पूजा….

hanu इसलिए की जाती है मंगलवार को हनुमान जी की पूजा....

नई दिल्ली। आज मंगलवार का दिन है। मंगलवार को हनुमान जी का दिन माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ था। मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए खास माना जाता है, उन्हें मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से साहस, आत्मविश्वास और आत्मशक्ति की प्राप्ती होती है।

 

hanu इसलिए की जाती है मंगलवार को हनुमान जी की पूजा....

ऐसी पौराणिक कथा है कि बजरंगबली जी ने सीता मां को सिंदूर लगाते हुए देखकर सवाल किया था कि वो सिंदूर क्यों लगाती हैं। तब सीता मां ने जवाब दिया था कि सिंदूर उनकी पति की उम्र लंबी करता है और वो उनसे स्नेह करते हैं। उन्हें ऐसा करते देख हनुमान जी ने भी ढेर सारा सिंदूर लगा लिया था। तभी से हनुमान जी को सिंदूर लगाने की परंपरा शुरु हो गई।

ये तो सभी जानते हैं कि तुलसी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और उनके सभी अवतारों को भी चढ़ाई जाती है। हनुमान विष्‍णु जी के एक अवतार श्रीराम के परम भक्‍त हैं और तुलसी चढ़ाने से श्री राम भी अत्यंत प्रसन्न होते हैं जाहिर है हनुमान जी भी भोजन के साथ तुलसी समर्पित करने से प्रसन्न होते हैं।

Related posts

9 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानिए आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Nitin Gupta

हनुमान चालीसा पढ़ने मात्र से होता है कल्याण, देखें और क्या मिलती है सहूलियतें

bharatkhabar

6 मार्च 2022 का पंचांग: रविवार, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Rahul