Breaking News featured देश

एलओसी के पास आतंकियों ने शहीद जवान के शव को किया क्षत-विक्षत

Pakistan ceasefire voilation on naushera sector एलओसी के पास आतंकियों ने शहीद जवान के शव को किया क्षत-विक्षत

कुपवाड़ा। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। लेकिन शनिवार को एलओसी से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग कर रहे है सेना के दल पर शुक्रवार देर शाम आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया तो वहीं मनजीत नाम के एक जवान के शहीद होने की खबर है। साथ ही कहा जा रहा है कि आतंकियों ने भागने से पहले सेना के इस जवान के बर्बरता की और उसके शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया।

pakistan-ceasefire-voilation-on-naushera-sector

इस आतंकी हमले के बारे में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सीमा पर घुसपैठ की फिराक में कुछ आतंकी घात लगाए हुए बैठे थे और मौका देखते ही उन्होंने सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया। जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाई के दौरान एक आतंकी को मार गिराया लेकिन सेना का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने कहा हमला करने के बाद भागने से पहले आतंकियों ने शहीद के शरीर को क्षत-विक्षत किया और पाक अधिकृत कश्मीर की तरफ भाग निकले। लेकिन उनकी इस करतूत का जल्द ही बदला लिया जाएगा।

जहां एक और सेना पर आतंकी हमला किया गया वहीं पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना की 12 चौकियों पर गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। इस आतंकी हमले की जानकारी सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को दी गई। इसके अलावा हमले की पूरी रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी गई।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि दीवाली के चलते सीजफायर की घटना और भी अधिक बढ़ सकती है।

Related posts

CBSE Result: 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने पर सीएम ने दी बधाई

Aditya Mishra

राहुल गांधी आज गुजरात के नर्मदा जिले के देडियापाडा में रैली को करेंगे संबोधित

shipra saxena

सड़कों के खस्ताहाल पर दिखा अनोखा विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने विरोध में किया वृक्षारोपण

Nitin Gupta