Breaking News featured देश राज्य

Terror Funding: एनआईए ने कसा शिकंजा मसरत, शब्बीर शाह, आसिया को मिली 10 दिन की हिरासत

कपर Terror Funding: एनआईए ने कसा शिकंजा मसरत, शब्बीर शाह, आसिया को मिली 10 दिन की हिरासत

नई दिल्ली। NIA ने कश्मीर घाटी में टेरर फंडिंग में अपना शिकंजा कस दिया है क्रमश: आसिया आंद्राबी, शब्बीर शाह और मसरत आलम को गिरफ्तार कर दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बतौर केंद्रीय गृह मंत्री पदभार संभालने के हफ्ते भर के अंदर ही कश्मीर में आतंक के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
कोर्ट में पेशी के बाद नेताओं को 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मामला मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ा हुआ है। वकील ने बताया कि एनआईए ने विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल की अदालत में बंद कमरे में चल रही सुनवाई के दौरान तीनों को गिरफ्तार किया और 15 दिनों तक उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की।
आरोपियों के वकील एम एस खान ने बताया कि आसिया और शाह अलग-अलग मामलों में पहले से ही हिरासत में हैं, जबकि आलम को ट्रांजिट रिमांड पर जम्मू- कश्मीर से लाया गया था। एनआईए ने 2018 में सईद, एक अन्य आतंकवादी सरगना सैयद सलाउद्दीन और दस कश्मीरी अलगाववादियों के खिलाफ घाटी में आतंकवादी गतिविधियों के लिये कथित तौर पर धन मुहैया कराने और अलगाववादी गतिविधियों के मामले में आरोपपत्र दायर किया था।

Related posts

उत्तर कोरिया ने लगाया अमेरिका पर परमाणु तनाव बढ़ाने का आरोप

Breaking News

Chhattisgarh: युवक को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Rahul

तालिबानियों के चंगुल में फंसा महराजगंज का जंग बहादुर, परिजनों ने पीएम-सीएम से लगाई वतन वापसी की गुहार

Shailendra Singh