बिज़नेस पर्यटन

तेजस एक्सप्रेस ने किया ऐसा कारनामा, रह गए सब दंग

tejas1 तेजस एक्सप्रेस ने किया ऐसा कारनामा, रह गए सब दंग

नई दिल्ली। विमान से भी ज्यादा लैस तेजस ट्रेन ने ऐसा कारनामा किया कि सब दंग रह गए हैं। मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर अपने निर्धारित समय से 1 मिनट पहले ही पहुंचकर तेजस ने सबको चौका दिया हैं गोवा के कर्माली स्टेशन से शनिवार को 3 घंटे देर निकली ट्रेन रविवार को अपने समय से एक मिनट पहले ही मुंबई स्टेशन पर मौजूद थी।

tejas1 तेजस एक्सप्रेस ने किया ऐसा कारनामा, रह गए सब दंग
आपकों बता दें कि नए मानसून में तेजस की यह पहली यात्रा थी तराई क्षेत्रों से गुजरकर जाने वाली ट्रेन का सुरक्षा कारणों से समय बढ़ा दिया गया हैं अपने गंतव्य तक पहुंचने में यह ट्रेन 12 से 15 घटें का समय लेती हैं।

तेजस ट्रेन की विशेषताए

  • मेट्रो जैसे ऑटोमैटिक डोर
  • बायो वैक्यूम टायलेट
  • फायर-स्मोक डिटेक्शन
  • सप्रेशन सिस्टम
  • सीटे खास लेदर की
  • टचस्क्रीन कंट्रोल वाले एलईडी टीवी की व्यवस्था
  • सेंसर युक्त टचलेस वॉटर टेप व सोप डिस्पेंसर
  • हैंड ड्रायर नई डिजाइन के डस्टबिन,
  • सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, कॉल बेल, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड व जीपीएस
  • पैसेंजर इंफारमेशन डिस्प्ले सिस्टम,
  • इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले,
  • स्नैक टेबल, यूएसबी बेस्ड चार्जिंग के अलावा एक्जिक्यूटिव क्लॉस में गैस स्प्रिंग
  • टीवी व कॅाफी वेंडिग मशीन
  • पढ़ने के लिए पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा।

 

सृष्टि विश्वकर्मा

Related posts

एलओयू पर प्रतिबंधः वित्त मंत्रालय ने आरबीआई से समाधान ढूंढने को कहा

Rani Naqvi

Train cancelled Today:रेलवे ने आज 241 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

Rahul

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

bharatkhabar