featured Breaking News देश

तेज प्रताप पर लटकी तलवार, ‘वांटेड’ के साथ की तस्वीर वायरल

tej prtap तेज प्रताप पर लटकी तलवार, 'वांटेड' के साथ की तस्वीर वायरल

पटना। बिहार की राजनीतिक कलह हाल फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। शहाबुद्दीन के रिहाई के पश्चात जिस तरह से सत्तारुढ़ गठबंधन में मनमुटाव सा बन गया उसी बीच गत दिनों हुई एक घटना ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। नीतीश सरकार में मंत्री के तौर पर मौजूद तेजप्रताप यादव की एक तस्वीर सामने आ रही है जिसमें उनके साथ बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में वांटेड मोहम्मद कैफ को देखा जा रहा है। तस्वीर वायरल हो रही है जो निःसेदह बिहार की मौजूदा राजनीति में उथल पुथल मचाने के लिए काफी है। तस्वीर में वह आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को फूलों का गुच्छा देते हुए दिख रहा है।

tej-prtap

हालांकि यह तस्वीर कब की है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले मोहम्मद कैफ को आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ भी एक तस्वीर में देखा जा चुका है जिसमें कैफ शहाबुद्दीन के काफिले में भी नजर आया था।

लगभग तीन महीने से फरार चल रहे मोहम्मद कैफ की पुलिस तलाश कर रही है और उसकी तस्वीरों का शहाबुद्दीन और आज तेजप्रताप यादव के साथ दिखना निश्चित ही पार्टी के लिए चिंता का सबब बन सकता है जिसकी वजह से अब राजद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या राजदेव की हत्या में क्या शहाबुद्दीन का भी हाथ था?

विपक्ष ने दागे सवाल– मंगलवार को विपक्ष के नेता बीजेपी के सुशील मोदी ने कहा, शहाबुद्धीन और राजदेव रंजन के हत्यारों के करीबी संबंधों के बारे में अब इससे ज्यादा और आपको किस सबूत की जरूरत है? गौरतलब है कि रंजन हत्याकांड के बाद उपेंद्र सिंह समेत चार लोगों को पकड़ा गया था। उपेंद्र के तार भी शहाबुद्धीन से जुड़े माने जाते हैं।

गौर हो कि जब बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्धीन 11 साल बाद जमानत पर जेल से निकलकर आए और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपना विवादित बयान दिया तो उस वक्त की तस्वीरों और वीडियो फुटेज में उनके पीछे एक कथित शार्पशूटर मोहम्मद कैफ को भी देखा गया।इसके बाद उसके नीतीश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ उसकी तस्वीरें मीडिया में आई। इस साल मई में वरिष्‍ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या के मामले में पुलिस मो कैफ की तलाश कर रही है और वह तब से फरार है।

Related posts

लोकसभा में अपनी सीटों की कटौती को बिहार के सता में अपनी भागीदारी से पूरा करेंगे: उपेंद्र कुशवाहा

Rani Naqvi

दिग्विजय सिंह को नहीं रास आ रहा राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना, जताया दुख

Rani Naqvi

सीबीआई ने आयकर अधिकारी पर कसा शिकंजा,50 हजार घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोचा

rituraj