दुनिया

सीरिया में कैमिकल हमलाः 100 से अधिक लोगों की मौत, भयावह करने वाले नजारे

111123 सीरिया में कैमिकल हमलाः 100 से अधिक लोगों की मौत, भयावह करने वाले नजारे

दमिश्क। आईएस के कब्जे वाले सीरिया के इडलिब प्रांत में हुए केमिकल हमले ने दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। पश्चिमोत्तर सीरिया के इदलिब प्रांत में मंगलवार को हुए रासायनिक हमले में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिनमें 11 बच्चे हैं। सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने बताया कि हमला इदलिब प्रांत के खान शयखुन कस्बे में हुआ, पूरे विश्व में इस हमले की कड़ी निंदा हो रही है।

111123 सीरिया में कैमिकल हमलाः 100 से अधिक लोगों की मौत, भयावह करने वाले नजारे

मेडिकल टीम के अनुसार, ऐसा लगता है कि है कि लोगों की मौत दम घुटने से हुई। इस बीच, सीरिया में विपक्षियों की उच्च स्तरीय वार्ता समिति ने ट्विटर पर दावा किया कि इस हमले में करीब 100 लोगों की मौत हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किए गए विमान सीरियाई थे या सरकार के सहयोगी रूस के? इससे पहले मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि क्लोरीन गैस वाले चार थर्मोबेरिक बम गिराए गए।

Related posts

चीन के प्रधानमंत्री ली ने थाईलैंड के नरेश के निधन पर शोक व्यक्त किया

shipra saxena

मलेशिया में बस दुर्घटना,14 लोगों की मौत

Anuradha Singh

त्राल में मुठभेड़ के दौरान मारे गए 3 आतंकी, ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma