featured Breaking News देश

अफ्रीकी युवकों पर हमले के मामले में सुषमा ने राजनाथ से की बात

Sushma Swaraj अफ्रीकी युवकों पर हमले के मामले में सुषमा ने राजनाथ से की बात

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में बसे महरौली इलाके में गुरुवार की रात छह अफ्रीकी मूल के लोगों पर कथित तौर पर हमले के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग से बात की है।

Sushma Swaraj

सुषमा ने इस बातचीत के बाद कहा कि उन्हें गृह मंत्री की ओर से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा- जिन इलाकों में अफ्रीकी मूल के लोग रहते हैं उन जगहों पर लोगों को उनके प्रति संवेदनशील बनाने के लिए कैंपेन लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि आरोप है कि अफ्रीकी मूल के लोगों पर क्रिकेट के बैट और छड़ों से वार किया गया। पुलिस ने तीन अलग अलग मामले दर्ज कर लिए हैं। एक अन्य अफ्रीकी मूल के शख्स जोकि नाइजीरिया के बताए जा रहे हैं, का दावा है कि उन्हें क्रिकेट के बैट से मारा। गुरुवार रात लोगों के एक समूह ने उन्हें तब मारा जब वह अपने चार महीने के बेटे और बीवी के साथ घर की ओर लौट रहे थे।

Related posts

प्रदूषण नियंत्रण: दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम के छठे दिन किये गये 514 चालान

Trinath Mishra

Himachal by election result: कांग्रेस का क्लीन स्वीप, चारों सीटों पर दर्ज की जीत, बीजेपी की जमानत जब्त

Saurabh

आखिर नोट बंदी के मामले पर चुप क्यों है आरएसएस ?

piyush shukla