featured Breaking News देश

सुषमा अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना, करेंगी तीन देशोंं का दौरा

07 1452176699 sushma swaraj सुषमा अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना, करेंगी तीन देशोंं का दौरा

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी तीन देशों की अधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो चुकी हैं। अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान विदेश मंत्री थाईलैंड, इंडोनेशिया और सिंगापुर का दौरा करेंगी। सुषमा स्वाराज की इस यात्रा का उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ राणनीति, व्यापार और निवेश संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत बनाना है। स्वराज अपनी इस यात्रा के दौरान सबसे पहले थाईलैंड जाएंगी,यहां वो 4 और 5 जनवरी को रुकेंगी और अपने थाईलैंड के समकक्ष डोन प्रमुदविनाई से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगी। थाईलैंड के बाद सुषमा सिंगापुर और जाएंगी और वहां वो 3 दिन रुकेंगी।  07 1452176699 sushma swaraj सुषमा अपनी पांच दिवसीय विदेश यात्रा के लिए रवाना, करेंगी तीन देशोंं का दौरा

विदेश मंत्रालय का कहना है कि थाइलैंड में स्वराज ​द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करेंगी जिसमें राजनीतिक, रक्षा व आर्थिक संबंधों पर ध्यान रहेगा। बता दें कि यात्रा पर जाने से पहले सुषमा स्वराज ट्वीट कर जानकारी दी थी की, भारत की तीन बेटियों को महिला तस्करी से बचाया गया है। सुषमा ने कहा था कि हमने तीन लड़कियों को केन्या से सकुशल बचाया है। इन लड़कियों को एक संगठन के द्वारा चलाए जा रहे महिला तस्करी के तहत केन्या ले जाया गया था। इनके अलावा सात नेपाली लड़कियों को भी उनके चंगुल से बचाया गया है। उनके पासपोर्ट और मोबाइल फोन्स ले लिए गए थे और उन्हें मोम्बासा में कैद कर के रखा गया था। हमने लड़कियों को वापस भारत बुला लिया है।

Related posts

दिल्लीवासियों को कल से मिलेगी और राहत, जानें क्या खुला-क्या बंद

pratiyush chaubey

अगर भारत – पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध हुआ था तो 100 मिलियन से अधिक लोग गवां बैठेंगे अपनी जान

Rani Naqvi

विशाखापट्टनम टेस्ट : भारत ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

bharatkhabar