featured देश

सुषमा के इटली दौरे के दौरान नौसैनिकों पर बात नहीं

sUSHMA सुषमा के इटली दौरे के दौरान नौसैनिकों पर बात नहीं

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पिछले सप्ताहांत के इटली दौरे के दौरान उन दो इतालवी नौसैनिकों की स्थिति को लेकर सवाल नहीं उठाए गए, जिन पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर एक सवाल के जवाब में कहा, “किसी प्रकार के आश्वासन की न तो मांग की गई और न ही कोई आश्वासन दिया गया। नौसैनिकों का मामला सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में है। यह मामला अंतर्राष्ट्रीय पंचाट में विचाराधीन है।”

sUSHMA

इटली के एक मालवाहक जहाज के दो सैनिकों पर केरल के तट के नजदीक समुद्र में मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर उनपर गोली चलाने का आरोप है, जिसमें दो मछुआरों की जान चली गई। सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों नौसैनिकों को अपने घर लौटने की अनुमति दी है, पर समन मिलने पर लौटने की शर्त लगाई है।

Related posts

गन प्वाइंट पर दिन दहाड़े व्यापारी अगवा,दस लाख फिरौती मांगी, दो अपहरणकर्ता दबोचे..

Rozy Ali

अल्मोड़ा: कुमाऊं में आज है घी संक्रान्ति का त्यौहार, मान्यता: जो घी नहीं खाता बनता ‘गनेल’ 

Saurabh

MCD चुनाव में हार के बाद , आदेश गुप्ता ने दिल्ली BJP अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Rahul