featured देश बिहार राज्य

तेज प्रातप और मोहम्मद कैफ की फोटो पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

suprem court

पटना। बिहार में राजदेव रंजन की हत्या के आरोपी कैफ की एक फोटो तेज प्रताप के साथ सामने आई है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है कि फोटो और उस समय सिवान के एसपी द्वारा मीडिया को दिए बयान की जांच करे और इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को चार हफ्ते के अंदर दें। इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि जब शहाबुद्दीन और तेज प्रताप यादव के साथ मोहम्मद कैफ की फोटो ली गई थी, तब क्या मोहम्मद कैफ निचली अदालत द्वारा वांटेड था?

suprem court
suprem court

बता दें कि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि बिहार के सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन और तेज प्रताप यादव के साथ आरोपी मोहम्मद कैफ की फोटो को लेकर क्या जांच की है? सुनवाई के दौरान सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। इसमें शहाबुद्दीन समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

वहीं पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर शहाबुद्दीन और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या के आरोपियों मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद की मदद और शरण देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की गयी है। 13 मई 2016 को सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related posts

कानपुर एनकाउंटर में पुलिस के हाथों विकास दुबे के 2 और साथी मरे

Rani Naqvi

भाजपा ज्वाइन करने से पहले चेक होगा बायोडाटा, बनेगी स्क्रीनिंग कमेटी

Aditya Mishra

..तो सलमान, शाहरुख व आमिर पाकिस्तान चले जाएं: साध्वी प्राची

bharatkhabar