featured खेल

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, भारट टॉप-10 में शामिल

e87b5e30648e2926fe288b50f7d066861659211598 original CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, भारट टॉप-10 में शामिल

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरा दिन भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चार मेडल भारत के नाम किए हैं। भारतीय वेटलिफ्टर संकेत सरगर के रजत पदक जीतने से शुरू हुआ यह सफर गुरुराज पुजारी के कांस्य और मीराबाई चानू के स्वर्ण पदक के साथ ही अब बिंद्यारानी देवी के रजत पदक तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें :-

Jammu Kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 दहशतगर्द ढेर, तलाशी आभियान जारी

मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर रचा इतिहास

वहीं, मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला कर इतिहास रच दिया है। मीराबाई चानू ने कुल 201 किलो का वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क के पहले राउंड में उन्होंने 109 किलो भार उठाया। इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल जीत लिया।

बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम

भारतीय वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। यह मेडल मीराबाई चानू के महिलाओं के 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद आया है। फिलहाल बिंद्यारानी देवी ने अपने स्नेच राउंड में 86 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 किलोग्राम वजन उठाने के साथ कुल 202 किलोग्राम उठाया।

भारत ने बनाई टॉप-10 में जगह

वहीं, भारत वेटलिफ्टिंग में 1 गोल्ड समेत 4 मेडल जीतकर टॉप-10 में जगह बना ली है।

Related posts

अगली दिवाली से पहले अयोध्या में बनेगा राम मंदिर- सुब्रमण्यम स्वामी

Pradeep sharma

हैप्पी बर्थडे बेबी डॉल: इन तीन गानों ने उड़ाई लोगों की नींद

mohini kushwaha

कैदी हो रहे HIV+ अंबाला में 19 कैदियों की टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव

bharatkhabar