featured खेल

MI vs PBKS: पहले बल्लेबाजी कर रही पंजाब किंग्स की हालत खस्ता, 50 रन पर गिरे 4 विकेट, मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

rjv34967 1603001360 MI vs PBKS: पहले बल्लेबाजी कर रही पंजाब किंग्स की हालत खस्ता, 50 रन पर गिरे 4 विकेट, मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

आईपीएल के 42वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हो रही है। पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग कर रही है। 8 ओवर में पंजाब किंग्स के 4 विकेट गिर गए। इसके साथ ही 8 ओवर तक पंजाब किंग्स का स्कोर 50 रन रहा।

MI vs PBKS: पंजाब किंग्स के 50 रन पर गिरे 4 विकेट

आईपीएल के 42वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हो रही है। आबू धाबी के शेख जायज स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स की टीम पहले बैटिंग कर रही है। 8 ओवर में पंजाब किंग्स के 4 विकेट गिर गए। इसके साथ ही 8 ओवर तक पंजाब किंग्स का स्कोर 50 रन रहा।

पोलार्ड ने एक ओवर में दो विकेट चटकाये

पोलार्ड ने एक ओवर में पंजाब के दो अहम विकेट चटकाये। पहले उन्होंने गेल को आउट किया फिर केएल राहुल को भी बुमराह के हाथों कैच आउट करवाया। राहुल 22 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये।

अंकतालिका में 5वें नंबर पर पंजाब, 7वें नंबर पर मुंबई

पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी गेम जीता और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल अंक तालिका में मुंबई की टीम सातवें स्थान पर है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार के साथ अपने यूएई चरण की शुरुआत की है। दोनों टीमों के फिलहाल आठ अंक हैं लेकिन पंजाब का नेट रन रेट बेहतर है। इन दोनों के पास इस साल के आईपीएल अभियान में चार मैच बचे हैं और दोनों में से किसी एक टीम के अधिकतम 16 अंक हो सकते हैं।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह

Related posts

राहुल गांधी विपक्ष पर फिर हुए हमलावर, कहा- मोदी-नीतीश सरकार ने गरीबों से की बर्बरता

Trinath Mishra

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर ने मुकेश अंबानी की बेटी को दिया खास तोहफा

Rani Naqvi

T20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की जीत के लिए गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मां ने दिया आशीर्वाद

Neetu Rajbhar