featured यूपी

अपर्णा की कश्ती डूबी वहां, जहां उनका साहिल करीब था!

aparna अपर्णा की कश्ती डूबी वहां, जहां उनका साहिल करीब था!

लखनऊ। समाजसेविका से राजनीतिक गलियारों तक का सफर करने वाली अपर्णा यादव बेशक विधानसभा चुनावों में हार का सामना कर चुकी हो लेकिन लगातार राजनिती में सक्रिय बनी हुई हैं। योगी के सीएम बनते ही अपर्णा उनसे मुलाकात करने पहुंची। इसके बाद योगी ने अपर्णा यादव के ट्रस्ट से चल रही गोशाला कान्हा उपवन का दौरा किया।

aparna अपर्णा की कश्ती डूबी वहां, जहां उनका साहिल करीब था!

अपर्णा अब लगातार राजनिती में हाथ आजमाने की कोशिश कर रही है और राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। मुलायम और शिवपाल यादव के बाद अपर्णा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा है। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपर्णा ने कहा कि उनकी हार का जिम्मेदार ईवीएम मशीन नहीं बल्कि उनके अपने लोग है।

दोबारा हो चुनाव

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अपर्णा ने ईवीएम में गड़बड़ी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर मशीनों में खराबी थी तो दोबारा चुनाव होने चाहिए लेकिन उनकी हार मशीनें खराब होने के कारण नहीं बल्कि करीबियों के कारण हुई है।

घाव है गहरे

आगे बोलते हुए अपर्णा ने कहा कि जब इंसान को किसी दूसरे से चोट मिलती है तो वो घाव भर जाते हैं लेकिन जब किसी अपने से चोट मिलती है तो उसके घाव भरना आसान नहीं होता। ‘विधानसभा चुनावों में मिली हार ने मुझे काफी कुछ सिखा दिया है जिसके कारण आखिरकार मुझे ये पता चल गया कि मेरा कौन अपना है और कौन पराया।’

जब शायर बनी अपर्णा

समाजसेविका अपर्णा यादव के कई रूप को लोग देख चुके हैं लेकिन आजतक उन्हें किसी ने शायरी करते नहीं देखा होगा लेकिन संवाददाताओं से बातचीत करते समय अपर्णा अचानकर शायरी करने लगी और कहा ‘कश्तियां वहां आकर डूब गईं जहां साहिल करीब था।’

बता दें कि अपर्णा यादब लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी थीं, जिन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Related posts

सांसद अनुप्रिया पटेल को पसंद नहीं आई बेवसीरीज मिर्जापुर, सोशल मीडिया पर पीएम और सीएम को किया टैग

Trinath Mishra

आज मनाया जा रहा है गुरु पूर्णिमा का पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि, इस दिन जरूर करें ये आरती  

Rahul

piyush shukla