Breaking News featured देश

भोपाल की जेल में हेड कॉन्सटेबल का गला रेत कर भागे सिमी के 7 आतंकी

bhopal भोपाल की जेल में हेड कॉन्सटेबल का गला रेत कर भागे सिमी के 7 आतंकी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की केंद्रीय जेल से सिमी के आठ आतंकी एक प्रहरी की हत्या करके और एक को बंधक बनाने के बाद दीपावली की देर रात को फरार हो गए।पुलिस ने भोपाल की सभी सीमाओं को सील कर आतंकियों की तलाश तेज कर दी है। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल भोपाल से रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को सिमी के आठ आतंकियों ने एक प्रहरी की हत्या कर दी और एक अन्य को बंधक बनाने के बाद फरार हो गए। यह वारदात रात 12 से दो बजे के बीच होने की आशंका हैं। उन्होंने आगे बताया कि भापोल से जुड़ी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है, इसके अलावा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान माना कि यह बड़ी चूक है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पिछले दिनों ही जेल की सुरक्षा के निर्देश दिए थे, उसके बाद यह घटना होना चिंताजनक है।

bhopal

वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए भोपाल के डीआईजी रमन सिंह ने कहा कि कि ये हादसा दीवाली की रात करीब 2-3 बजे के आसपास हुआ। सबसे पहले आतंकियों ने हेड गार्ड रमाशंकर सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी जिसके लिए उन्होंने स्टील की प्लेट और गिलास का इस्तेमाल किया। उसके बाद ओढ़ने वाली चादर से रस्सी बनाई जिसके सहारे वो दीवार फांदकर फरार हो गए। खबर के अनुसार भागे हुए आतंकियों में वो भी आतंकी शामिल है जो साल 2013 में खंडवा जेल से भागे थे जिन्हें पकड़कर भोपाल की जेल में बंद किया गया था।

गौरतलब है कि साल 2013 में कुछ आतंकी जेल से भागे थे जिसके बाद से मध्यप्रदेश में जितने भी सिमी के आतंकी थे उन्हें एक ही जगह पर रखने का फैसला किया गया। भोपाल की जेल में इस
समय सिमी के 30 आतंकी रह रहे थे जिनमें से कल 7 आतंकी फरार हो गए। इन फरार आतंकियों के नाम महबूब गुड्डू, अमजद, जाकिर हुसैन सादिक, मोहम्मद सलिक,मुजीब शेख, मोहम्मद अकील खिलजी,मोहम्मद खालिद अहमद नाम बताए जा रहें हैं।

Related posts

असम में भाजपा ने ‘असम गण परिषद’ से किया गठबंधन

bharatkhabar

Congress President Election: 17 अक्टूबर को होगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, CWC बैठक में की घोषणा

Rahul

नामांकन से पहले सोनिया गांधी ने किया हवन यज्ञ

bharatkhabar