featured Breaking News देश

ग्वादर बंदरगाह पर पैनी नजर, भारत निपटने के लिए तैयार: नौसेना प्रमुख

Sunil lamba ग्वादर बंदरगाह पर पैनी नजर, भारत निपटने के लिए तैयार: नौसेना प्रमुख

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा अपनी सीमा में एक भारतीय पनडुब्बी को देखने और उसे खदेड़ने के दावे को खारिज करते हुए भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपनी पनडुब्बियों को अभियान की जरूरत के हिसाब से तैनात करता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह पर चीनी नौसेना की उपस्थिति पर नजर रखी जा रही है और भारत इससे निपटने के लिए तैयार है।

sunil-lamba

नौसेना दिवस पर सालाना ब्रीफिंग के दौरान चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ने यहां संवाददाताओं से कहा, “किसी भी देश की पनडुब्बी को खदेड़ना कोई आसान काम नहीं है। पाकिस्तान द्वारा किया गया दावा पूरी तरह बेबुनियाद है।”

लांबा ने कहा, “हम अपनी पनडुब्बियों को अभियान की जरूरत के हिसाब से तैनात करते हैं और जहां भी जरूरत होगी हम अपनी पनडुब्बियों की तैनाती जारी रखेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी नौसेना ने 18 नवंबर को दावा किया था कि उसने अपनी जलसीमा के भीतर एक भारतीय पनडुब्बी का पता लगाया और उसे खदेड़ा, जिसे भारत उसके जलक्षेत्र में तैनात करने का प्रयास कर रहा था। पाकिस्तान के बलूचिस्तान स्थित ग्वादर बंदरगाह पर चीनी नौसेना के जहाजों व पनडुब्बियों की मौजूदगी पर नौसेना प्रमुख ने कहा कि भारत इसपर पैनी नजर बनाए हुए है।

उन्होंने कहा, “किसी भी ताकत से निपटने के लिए हमारे पास क्षमता व साधन हैं। हमारे पास ऐसी स्थिति से निपटने की योजना है।” एडमिरल लांबा ने कहा कि चीनी नौसेना ने भारतीय जलसीमा को नहीं छुआ है और भारत ने हिंद महासागर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना के जहाजों व पनडुब्बियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी मिशन शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि नौसेना दूसरे स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर के डिजाइन को अंतिम रूप देने में लगी है और जल्द ही सरकार से मंजूरी लेगी। उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में सुरक्षा के लिए 40 जहाज, चार सबमरीन तथा 12 विमानों को तैनात किया गया है।

आईएएनएस

Related posts

साम्प्रदायिक भाषण देने वाले तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बजरंग दल से ताल्लुक रखते हैं आरोपी

Trinath Mishra

मथुरा से रक्षा मंत्री को लिखा गया पत्र, रखी ये मांग

Rahul

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का आरजेडी पर तंज, कहा घोटालों से भरा था राजद का शासनकाल

Ankit Tripathi