मनोरंजन

सजंय की रिहाई के लिए अगर टूटा है नियम, तो दोबारा जाएंगे जेल: महाराष्ट्र सरकार

sanjay dutt, maharashtra, government, bombay, high court, parole case

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लिए एक बुरी खबर आ रही है। म‍हाराष्ट्र सरकार ने बॉन्बे हाईकोर्ट से कहा कि अगर कोर्ट को लगता है कि संजय दत्त को परोल दिए जाने में नियमों की अवहेलना हुई है, वह संजय दत्त को वापस जेल भेज सकता है। पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था कि 57 साल के संजय दत्त को उनकी 5 साल की सजा कंप्लीट करने के पहले क्यों रिहा कर दिया गया था।

sanjay dutt, maharashtra, government, bombay, high court, parole case
sanjay dutt

 

बता दें कि संजय दत्त को उनकी सजा खत्म होने के 8 महीने पहले ही उनके अच्छे बर्ताव को देखते हुए रिहा कर दिया गया था। आज जज ने उनके अच्छे बर्ताव के कारण को विस्तार से बताने के लिए कहा है। लेकिन अपनी सजा के दौरान संजय दत्त कई बार जेल से बाहर आए और उन्हें 100 से ज्यादा ऐसे दिन मिले हैं जिसके बाद कई सवाल उठते हैं कि क्या उन्हें ये सुविधा उनके वीआईपी स्टेटस की वजह से मिली थी।

साथ ही पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट के जज ने ऑथोरिटीज से सवाल किए थे कि उन्हें कैसे पता चला की संजय दत्त का जेल में बर्ताव अच्छा था। उन्हें इस बात को चेक करने का समय कब मिला जबकि आधे टाइम तो वो परोल पर जेल से बाहर ही थे।

Related posts

जिम में पसीना बहा रहीं हैं उर्वशी रौतेला, देखें खतरनाक स्टाइल वाली अभिनेत्री का वायरल वीडियो

bharatkhabar

ऑस्कर में बेस्ट फिल्म को लेकर हुई गड़बड़, बॉलीवुड ने ली चुटकी

kumari ashu

फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर मौन रहे, मनमोहन सिंह

mahesh yadav