featured Breaking News देश

आरकॉम-ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज ने क्लाउड एक्स डब्ल्यूएएन लांच किया

Reliance आरकॉम-ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज ने क्लाउड एक्स डब्ल्यूएएन लांच किया

नई दिल्ली। रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) और उसकी सहयोगी कंपनी ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज (जीसीएक्स) ने बुधवार को ‘मेक इन इंडिया’ क्लाउड एक्स डब्ल्यूएएन नाम के नेटवर्क प्लेटफार्म को लांच किया, जिसे वैश्विक उद्यम नेटवर्क के सामने आने वाली चुनौतियों से पार पाने में मदद के लिए डिजायन किया गया है।

Reliance

आरकॉम (एंटरप्राइज) और जीसीएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल बर्ने ने बताया, “आज के बाजार में, यह स्पष्ट है कि एसडी डब्ल्यूएएन (सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड वाइड एरिया नेटवर्क) तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है, क्योंकि यह पारंपरिक डब्ल्यूएएन को क्लाउड सेवाओं के अनुकूल बनाने के लिए अभिनव तरीका प्रदान करता है।”

क्लाउड एक्स डब्ल्यूएएन एक केंद्रीकृत एसडीडब्ल्यूएएन आर्किटेक्टर है जो एमपीएलएस (मल्टी प्रोटोकॉल लेवल स्विचिंग) और एसडी डब्ल्यूएएन सेवाएं मुहैया कराता है। साथ ही यह वर्चुअलाइज्ड नेटवर्क फंक्शन जैसे वर्चुअल कस्टमर प्रीमीसेज इक्विपमेंट और वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, वर्चुअल फायरवॉल और सुरक्षा, वर्चुअल डब्ल्यूएएन ऑप्टीमाइजेशन और संग्रहण जैसी सेवाएं समूचे जीसीएस नेटवर्क में मुहैया कराती है।

 

Related posts

जानें इस्लाम में ‘बारावफात या ईद-ए-मीलाद’ क्यों मनाते हैं, और कब हुई थी इसकी शुरूआत

mahesh yadav

राहुल के हिंदुत्व वाले बयान पर BJP का पलटवार, समीर सिंह बोले- राहुल गांधी अंधे हो गए हैं

Saurabh

यूपी ATS के हाथ लगी बड़ी सफलता, इकोनॉमिक फ्रॉड का खुलासा कर 14 को किया गिरफ्तार

Aman Sharma