featured यूपी

UP NEWS: राशन कार्ड धारकों को इन शर्तों के साथ फ्री में चीनी और मिट्टी का तेल देगी सरकार

UP NEWS: राशन कार्ड धारकों को इन शर्तों के साथ फ्री में चीनी और मिट्टी का तेल देगी सरकार

UP NEWS: सरकार अब राशन कार्ड धारकों चीनी और मिट्टी का तेल भी देगी। सरकार ने राशन कार्ड धारकों को चीनी 18 प्रति किलो देने का मन बनाया है। तो वही मिट्टी के तेल की कीमत तीन रूपए लीटर निर्धारित की है। इन दोनों चीजों का वितरण सोमवार यानी 21 जून से किया जाएगा।

मिट्टी का तेल-चीनी का वितरण शुरू

सोमवार से मिट्टी के तेल और चीनी का वितरण भी शुरू किया जाएगा। इस बात की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह दी। इस वितरण कार्य को 30 जून तक किया जाएगा। इसमें 20 किलो गेंहू और 15 किलों चावल का कार्ड भी दिया जाएगा। सभी विक्रेताओं को कोविड नियमों का विशेष रूप से पालन करना अनिवार्य होगा।

19 जून से 30 जून तक राशन फ्री

राशन कार्ड धारकों को 19 जून से 30 जून तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा। सभी कार्ड धारकों को जून, जुलाई और अगस्त के मरीने में इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें चीनी और मिट्टी के तेल को भी शामिल किया गया है। इस बात की जानकारी प्रदेश खाद्य आयुक्त ने दी।

Related posts

कन्या पूजन के बाद बोइंग उड़ान की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश: एक और बीजेपी विधायक पर लगा रेप का आरोप, पीड़िता ने कहा- शादी का झांसा देकर दो साल तक किया दुष्कर्म

rituraj

अधिकारियों ने घरो में जबरन घुसकर उतरवाए पार्टियों के झंडे!

kumari ashu