featured देश बिज़नेस

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

images 1 Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Rakesh Jhunjhunwala: दिग्गज निवेशक और शेयर मार्केट विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुंबई में निधन हो गया है। उनकी उम्र 62 साल थी। बताया गया है कि उन्हें दो से तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

ये भी पढ़ें :-

Draupadi Murmu: आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्र के नाम पहला संबोधन, इन चैनलों पर होगा प्रसारित

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह 6.45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि अस्पताल ने की है। राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि झुनझुनवाला का निधन कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ है।

 

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर उनके साथ एक फोटो ट्वीट करके लिखा, ‘राकेश झुनझुनवाला अजेय व्यक्ति थे। वह जीवन से परिपूर्ण, हसमुख और व्यावहारिक थे। ऐसे में वह अपने पीछे वित्तीय जगत के लिए एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वह भारत के विकास और प्रगति के लिए भी काफी जुझारू थे। उनका निधन दुखी करने वाला है। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति।’

Related posts

IND vs WI: आखिरी वनडे मैच के देखने के लिए दर्शकों में उत्साह, बिक गए 3 करोड़ रूपए के टिकट

mahesh yadav

अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश में परिवारों से उनके बच्चों को अलग रखने के फैसले पर लगाई रोक

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर मौके पर देश को दी बधाई

Rahul