featured यूपी

सीतापुर में चुनावी दंगलः राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

Rahul सीतापुर में चुनावी दंगलः राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

सीतापुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनावी रैलियों के दौर में उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने पहले दो चरण के मतदान मे यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा चुनाव से बाहर हो गई है, और प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनने वाली है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नोटबंदी फैसले पर एकबार फिर से वार करते हुए कहा कि पीएम का मकसद ऐसा करके सिर्फ देश के कुछ अमीरों को ही लाभ पहुंचाना था।

Rahul सीतापुर में चुनावी दंगलः राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

राहुल के संबोधन की मुख्य बातें-

  • रोजगार के बढ़ेंगे अवसर, युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा दूसरे प्रदेश
  • शिक्षा के बढ़ेंगे अवसर, शिक्षा के आधुनिकीकरण पर दिया जाएगा जोर
  • हमारी सरकार आएगी तो युवाओं के भविष्य पर दिया जाएगा खास ध्यान
  • हमारी सरकार किसानो के विकास के लिए है प्रतिबद्ध
  • किसानों के लिए उच्चतम सुविधा देने के लिए किए जाएंगे प्रयास
  • नोट बंदी के लक्ष्य को बताता हूं, देश के पचास परिवार केपास करोड़ रुपया पड़ा है वो वापस नहीं देना चाहते
  • मोदी जी ने भ्रष्टाचार और आतंकवाद रोकने के लिए किया था नोटबंदी का ऐलान
  • लोगाें ने मन बना लिया है, भाजपा को मिलने वाली है करारी हार
  • गरीबों के पैसे पर अमीर कर रहे हैं मौज
  • मोदी सरकार ने लोगों के पैसे को बैक में जमा करा दिया
  • मोदी जी किसानों का कर्जा माफ़ करने के लिए आपको यूपी की सरकार के ज़रूरत नहीं है,आप अभी माफ़ कर दीजिये,चुनाव के लिए आप क्यूँ रुके हुए हो?
  • मोदीजी कर्जा माफ करने के लिए आपको UP में सरकार की जरुरत नहीं, दिल्ली में आपकी सरकार है, कर्जा माफ कर दीजिए, चुनाव के लिए क्यों रूके हैं?
  • मोदीजी मन की बात बंद करिये, लोगों की बात सुनिये, आपको समझ में आ जायेगा नोटबंदी से क्या मुसीबत है

Related posts

बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा चुनाव आयोग, बढ़ती मंहगाई का जनता देगी जवाब- हर्षवर्धन चौहान

Rani Naqvi

कार्यकर्ता लगा रहे ‘वादों’ का पोस्टर, नेता काट रहे कन्नी

Shailendra Singh

पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक बार फिर आया उछाल, जानिए क्या है आपके शहर का हाल

Neetu Rajbhar