देश राज्य

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दी छत्रपति शिवाजी जयंती की बधाई

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को छत्रपति शिवाजी जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि महान योद्धा एवं रणनीतिकार छत्रपति शिवाजी महाराज का अदम्य साहस, उनकी बहादुरी व उनके संदेश हमें राष्ट्रनिर्माण एवं समाज-कल्याण के लिए सदैव प्रेरित करते हैं। खास बात यह है कि राहुल गांधी ने मराठी भाषा में ट्वीट कर शिवाजी जयंती की बधाई दी है।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि मराठी भाषा में राहुल ने कहा, ‘रयतेच्या राज्याची संकल्पना प्रत्यक्षात आणून एकात्मता व सौहार्दतेचा संदेश देणाऱ्या छत्रपती शिवाजी महाराजांना जयंतीनिमित्त माझा मानाचा मुजरा!’ वहीं कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि हम शिवाजी को सलाम करते है। उल्लेखनीय है कि आज (19 फरवरी) महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज का 388वां जन्मदिन है। शिवाजी ने वर्ष 1674 में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी। उन्होंने कई वर्ष औरंगज़ेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया था।

Related posts

राज्‍यपालों का 50वां सम्‍मेलन: जनजातीय कल्‍याण के मुद्वे पर गहरी दिलचस्‍पी, जानें पीएम ने और क्या कहा

Trinath Mishra

भोपाल गैस त्रासदी को बीत गए 32 साल…लेकिन जारी है इंसाफ की जंग

shipra saxena

अपने ‘सपनों के घर’ में भरना है बेहतर रंग, तो बजाज फिनसर्व से करें Personal Loan की डिमांड

Trinath Mishra