पंजाब

सीमापार से हुई तस्करी को कोशिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

Border 1 सीमापार से हुई तस्करी को कोशिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

चंडीगढ़| पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार को पाकिस्तान की ओर से आए तस्करों से हेरोइन के कई पैकेट जब्त किए। इससे पहले सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि चौतरा सीमा चौकी के पास सतर्क जवानों ने बुधवार तड़के कांटेदार तार की बाड़ पार करने की संदिग्ध गतिविधि देखी।

border

संदिग्ध तस्करों को चुनौती दी गई, जिन्होंने बीएसएफ जवानों पर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने भी जबावी कार्रवाई की, जिसके बाद तस्कर पाकिस्तान की ओर भाग गए।अधिकारियों ने बताया कि इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान पांच किलोग्राम के हेरोइन के पांच पैकेट जब्त किए गए।

सीमापार से अक्सर तस्करी की खबरें आती रहती हैं। फिलहाल सीमापार जाकर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर निगरानी ज्यादा बढ़ा दी गई है। इसको लेकर लगातार सुरक्षा बलों की सजगता के चलते तस्करों द्वारा सीमापार से होने वाली संदिग्ध कार्रवाई पूरी तरह रूक गई है।

Related posts

राकेश टिकैत ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- टोल टैक्स बढ़ा तो आंदोलन के लिए तैयार रहे सरकार

Saurabh

UT बिजली विभाग ने शहर में बिजली और पुराने नेटवर्क को बदलने की प्रक्रिया शुरू

Trinath Mishra

16 साल छोटी डॉ. गुरप्रीत के साथ शादी कर CM भगवंत मान बने दूल्हा , केजरीवाल ने पिता और राघव चड्ढा ने निभाईं भाई की रस्में

Rahul