featured देश पंजाब

राकेश टिकैत ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- टोल टैक्स बढ़ा तो आंदोलन के लिए तैयार रहे सरकार

939564 rakesh tikait राकेश टिकैत ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- टोल टैक्स बढ़ा तो आंदोलन के लिए तैयार रहे सरकार

किसान आंदोलन में फतेह पाने के बाद हरिमंदिर साहिब शुकराना करने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत का जालंधर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत ने भी लोगों से इस जीत के लिए शुक्रिया कहा।

आमजन के सहयोग से ही संभव हुई जीत- टिकैत

किसान आंदोलन में फतेह पाने के बाद हरिमंदिर साहिब शुकराना करने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत का जालंधर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत ने भी लोगों से इस जीत के लिए शुक्रिया कहा। टिकैत ने कहा कि कानूनों को रद्द करवाने की जीत सिर्फ किसानों की ही नहीं बल्कि सभी की जीत है। आमजन के सहयोग से ही जीत संभव हुई है। हर जाति, धर्म के लोगों ने अनेकता में एकता का संदेश देते हुए अहंकार का सिर झुकाने का काम किया है।

टोल टैक्स बढ़ाए तो आंदोलन के लिए तैयार रहे सरकार- टिकैत

वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। बहुत मसले ऐसे हैं जिनका हल होना अभी बाकी है। टोल टैक्स बढ़ाए जाने को लेकर टिकैत ने कहा कि अगर टोल प्लाजा के रेट जैसा कि बताया जा रहा है कि चालीस प्रतिशत बढ़ाए जा रहे हैं। इस रेशों में बढ़े तो दोबारा फिर से टोल प्लाजा बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रेट ज्यादा बढ़े तो अगले दिन आंदोलन झेलने के लिए सरकार तैयार रहे। टिकैत ने कहा कि सरकार गेहूं और धआन के रेट जैसे दो-ढाई प्रतिशत बढ़ाती है उसी तरह से टोल प्लाजा के रेट भी बढ़ने चाहिए।

पंजाब पैटर्न पर मिले शहीद किसानों को मुआवजा- टिकैत

वहीं किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के मुआवजे पर टिकैत ने कहा कि  जिस तरह से पंजाब ने मुआवजा दिया है वैसे ही केंद्र सरकार देगी और ये केंद्र सरकार को स्पष्ट कर दिया गया है। टिकैत ने कहा कि अगर पंजाबव पैटर्न पर मुआवजा नहीं मिला तो विरोध को सरकार तैयार रहे।

Related posts

उरी में भारत का करारा जबाब, 10 आतंकियों को किया ढेर

Rahul srivastava

किसान आंदोलन को मिला बसपा का साथ, मायावती ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

अवैध बूचड़खानों की आग पहुंची बिहार-राजस्थान, नेताओं ने की नारेबाजी

shipra saxena