Breaking News featured देश

500 के नए नोट में गड़बड़ी, आरबीआई ने कहा परेशान न हो जनता

RBI WITH NEW NOTE 500 के नए नोट में गड़बड़ी, आरबीआई ने कहा परेशान न हो जनता

नई दिल्ली। नोटबंदी के 17वें दिन भी नए नोटो को पाने के लिए हाहाकार मचा हुआ।जनता एक एक रुपए के लिए मोहताज है। किसी के पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं तो किसी के पास ऑफिस जाने के लिए। लिहाजा हर कोई पैसा पाने के लिए लाइन में खड़ा है। लेकिन कालाधन और जाली नोटो पर लगाम लगाने की सरकार की मुहिम पर ग्रहण लग सकता है क्योंकि जारी किए गए 500 रुपए के नए नोटों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।

rbi-with-new-note

दरसल तीन ऐसे मामले सामने आए है जिनमें 500 के नोटों में एक दूसरे की अपेक्षा कुछ अंतर पाया गया। पहला मामला दिल्ली के रहने वाले अबशार का है। उनका कहना है कि इस नोट में गांधी जी की प्रतिमा पर ज्यादा शेडो है, राष्ट्रीय चिन्ह और सीरियल नंबर में गड़बड़ी है। दूसरा मामला गुड़गांव का है जहां पर रेहान नाम के शख्स ने कहा कि उसके नोट में बॉर्डर के साइज पर सवाल उठाए है। हालांकि जब ये मामला देश की सबसे बड़ी बैंक यानि कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तक पहुंचा तो उन्होंने इस मामले पर अपनी सफाई दे डाली।

आरबीआई की प्रवक्ता अल्पना किलावाला ने कहा कि नोट की मारा-मारी के चलते डिफेक्टेड नोट जारी हो गए है हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इससे लोग परेशान न हो दोनों तरह के नोट स्वीाकार्य है फिर भी अगर किसी को कोई परेशानी है तो वो इसे आरबीआई में वापस लौटा सकता है।

बता दें कि आज से 1000 रुपए के नोटो पर पूरी तरह से बैन लगा दिया और यानि कि अब नोटो को आप बैंको में भी जमा नहीं करा पाएंगे। हालांकि सरकार ने 500 रुपए के नोटों को इस्तेमाल करने की सीमा को 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है जो कि कुछ जरुरी सेवाओं जैसे कि सरकारी अस्पताल, पेट्रोल पंपों, मैट्रो स्टेशनों पर किया जा सकेगा।इसके साथ ही सरकार ने पहले ही टोल को 2 दिसंबर तक के लिए फ्री कर दिया गया था।

Related posts

नैनीताल के कालाढूंगी निवासी कोरोना पॉजिटिव, तीन और संक्रमित मामले सामने आए

Rahul srivastava

आरएसएस प्रमुख के बयान से भड़के ओवैसी, पूछा, कौन है कुत्ता

mahesh yadav

मलिंगा अगले दो मैचों में खेलेगें मुंबई इंडियन की ओर से

bharatkhabar