featured दुनिया

जर्मनी में मोदी और जिनपिंग मिले, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Yogi 29 जर्मनी में मोदी और जिनपिंग मिले, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

हैमबर्ग, जर्मनी। सिक्किम सीमा पर भारत और चीन के बीच तनातनी के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की तारीफ की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत संकल्प को सराहा।  चीनी राष्ट्रपति जी-20 समिट से इतर ब्रिक्स देशों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक की अध्यक्षता भारत कर रहा है। वहीं, जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन औपचारिक तौर पर शुरू हो गया।

Yogi 29 जर्मनी में मोदी और जिनपिंग मिले, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

चीनी राष्ट्रपति के संबोधन से पहले ब्रिक्स देशों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया और सबसे बड़े कर सुधार जीएसटी के बारे में भी बात की। अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए जा रहे सुधारों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी से पूरा भारत एक बाजार बन जाएगा और उनके फैसले से वैश्विक परिस्थितियों पर बेहतर असर होगा और व्यापार में आसानी होगी।

मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत भरे शब्दों और बैठक की मेजबानी करने के लिए धन्यवाद। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति में उतार-चढाव तथा खराब होती सुरक्षा स्थिति वैश्विक परिप्रेक्ष्य को लगातार प्रभावित कर रही हैं। आतंकवाद का पश्चिम एशिया में फैलाव, एशियाई एवं यूरोपीय समाजों की सुरक्षा को इससे खतरा और अफगानिस्तान पर इसका बढ़ता प्रकोप एक गंभीर संकट है।

उन्होंने कहा कि खाड़ी क्षेत्र, पश्चिम एशिया और उत्तर कोरिया को लेकर पूर्वी एशिया में बढ़ती हुई ‘जियो पालिटिकल’ तनाव चिंता का विषय है, लेकिन सौभाग्यवश वैश्विक आर्थिक विकास में सुधार हो रहा है। भारत की स्वयं की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स देशों की बैठक में संरक्षणवाद का भी सवाल उठाया। मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया को ब्रिक्स लीडरशिप की जरूरत है। भारत क्लाइमेट एग्रीमेंट को एक अच्छी भावना के साथ लागू करेगा। इससे पहले जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दुनिया भर के शीर्ष नेताओं का स्वागत किया। मर्केल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाकर उनका जी20 सम्मेलन में बतौर मेजबान स्वागत किया। इसके साथ ही ट्रंप, पुतिन और चीनी राष्ट्रपति से भी एंजेला मर्केल ने मुलाकात की. इसके बाद एंजेला मर्केल का स्वागत भाषण होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच देशों के नेताओं के साथ बैठक में ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी बनाने पर जोर दिया। साथ ही ब्रिक्स देशों के बीच ‘पीपुल टू पीपुल कॉन्टैक्ट’ बढ़ाने की भी बात की। अपने भाषण के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी बधाई दी और कहा कि ब्रिक्स समिट के आयोजन में भारत अपना पूरा सहयोग देगा।

विदित हो कि इस बार के जी-20 सम्मेलन की थीम ‘शेपिंग एन इंटर-कनेक्टेड वर्ल्ड’ रखी गई है। सम्मेलन में मुक्त और खुला व्यापार, पलायन, सतत विकास और वैश्विक स्थिरता पर चर्चा होने की उम्मीद है।

Related posts

ब्रिटेन की तर्ज पर केजरीवाल दिल्ली में भी चाहते हैं जनमत संग्रह

bharatkhabar

कैजुअल लुक के साथ बिग बॉस सीजन-12 के लिए रवाना हुए सलमान खान

mohini kushwaha

लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

Rahul srivastava