featured Breaking News देश

राष्ट्रपति कोविंद समेत पीएम मोदी ने किया रावण का दहन

modi kovind vijyadashami राष्ट्रपति कोविंद समेत पीएम मोदी ने किया रावण का दहन

नई दिल्ली। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजय दशमी की त्यौहार पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर देश प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजधानी दिल्ली के सुभाष पार्क में आयोजित धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां प्रधानमंत्री रावण के पुतले का दहन किया। वहीं दिल्ली के लवकुश रामलीला कमेटी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में रावण का दहन किया गया।

modi kovind vijyadashami राष्ट्रपति कोविंद समेत पीएम मोदी ने किया रावण का दहन

इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हमें सभी को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने आचरण में ढालना चाहिए। इस दौरान उन्होने भगवान श्री राम के आदर्शों से जुड़ा एक प्रसंग भी लोगों के बीच साझा किया। वहीं इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि हमें इस बार दशहरे पर संकल्प लेना है कि 2022 तक नए भारत को तैयार कर ही दम लेंगे। इसके लिए आप सभी सरकार को अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि ये सब प्रकृति का हिस्सा है। इससे हमें हमारी परम्परा और संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है।

इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विजय गोयल, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। परम्परानुसार पहले राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और अन्य अतिथियों ने भगवान के विग्रहों का पूजन किया। इसके बाद प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुराई के प्रतीक रावण का दहन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

उत्तर प्रदेश: मेरठ से 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद, चार गिरफ्तार

Breaking News

मेनका गांधी की जल्द हो सकती हैं सर्जरी

Srishti vishwakarma