featured देश भारत खबर विशेष

गोरखालैंड के समर्थन में गाना लिखेंगे इंडियन आइडल के फाइनिस्ट प्रशांत तमांग

SDGUJLSAFDJFGLO गोरखालैंड के समर्थन में गाना लिखेंगे इंडियन आइडल के फाइनिस्ट प्रशांत तमांग

प्रशांत का सफर
बात की जाए प्रशांत तमांग की सफलता की तो इंडियन आइडल से उनका सफर इस कदर सफलता की बुलंदियों पर पहुंचा की सभी लोगों में उनकी एक अलग ही जगह बन गई। आसमान छूती सफलता को छूते हुए उन्होंने दुनिया का दौरा किया। इस दौरान उनकी दो एल्बम भी बाजार में आई जिन्हें खासा सफलता हाथ लगी। अपनी एल्बमों के कारण वह दुनिया में और ज्यादा छा गए। ऐसे में सभी लोगों ने उन्हें जानना शुरू कर दिया। मार्केट में धूम मचा चुकी उनकी एल्बम के गाने सभी की जुबान पर आने लग गए। जिसके बाद प्रशांत तमांग ने नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया।

SDFGDD गोरखालैंड के समर्थन में गाना लिखेंगे इंडियन आइडल के फाइनिस्ट प्रशांत तमांग

प्रशांत तमांग के नेपाली फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उन्होंने आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपनी फिल्मों के कारण जहां उनकी सिर्फ आवाज को ही लोग पहचानते थे तो दूसरी तरफ अब उनका चेहरा भी लोगों के सामने आने लगा था। ऐसे में धीरे धीरे प्रशांत तमांग के फैंस की भी तादात बढ़ने लगी। और लोगों को उनका खासा प्यार मिलने लगा। नेपाली फिल्मों में काम करने के बाद प्रशांत तमांग कोलकाता चले आए। और अभी हाल ही में प्रशांत तमांग अपनी पत्नी और मां के साथ दिल्ली में शिफ्ट हुए हैं। प्रशांत तमांग का कहना है कि दार्जिलिंग में इन दिनों जैसे तनाव के हालात बने हुए हैं उसके लिए उन्हें काफी दुख है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि दार्जिलिंग अपनी सुंदर वादियों के लिए जाना जाता है। उनका कहना है कि दार्जिलिंग कोई युद्ध का मैदान नहीं है। उनका कहना है कि केंद्रीय बल और सेना को वहां किस बात के लिए भेजा जा रहा है, यह बात उनकी समझ में नहीं आ रही है।

प्रशांत तमांग का कहना है कि दार्जिलिंक की धरती उनकी मां के समान है और कोई भी युवक अपनी मां पर लाठियां चलते हुए नहीं देख सकता है तो वह कैसे देख लेंगे। ऐसे में प्रशांत तमांग का कहना है कि अलग गोरखा लैंड का वह समर्थन करते हैं। और अलग गोरखा लैंड मिलना ही चाहिए। इसका समर्थन करते हुए उन्होंने एक गाना भी तैयार करने की योजना बनाई है। उनका कहना है कि जिस गाने को वह इसके लिए तैयार करेंगे उसे वह ही गाएंगे।

Related posts

पीएम मोदी 30 सितंबर को गुजरात जाएंगे, चॉकलेट फैक्टरी का करेंगे उद्घाटन

mahesh yadav

गोरखपुर में सीएम योगी की बड़ी बातें

Srishti vishwakarma

Uttarakhand News: महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड में बीजेपी नए अध्यक्ष, जेपी नड्डा ने की घोषणा

Nitin Gupta