featured देश राज्य

पीएम मोदी 30 सितंबर को गुजरात जाएंगे, चॉकलेट फैक्टरी का करेंगे उद्घाटन

pm modi 8 पीएम मोदी 30 सितंबर को गुजरात जाएंगे, चॉकलेट फैक्टरी का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को गुजरात दौरे पर जाएंगे जहां वो आणंद में अमूल की चॉकलेट फैक्टरी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम राजकोट में अल्फ्रेड स्कूल को महात्मा गांधी म्यूजियम में परिवर्तित करने के कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके आगमन की अंतिम तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी इसके पहले 23 अगस्त को एक दिन के लिए गुजरात दौरे पर गए थे।

pm modi 8 पीएम मोदी 30 सितंबर को गुजरात जाएंगे, चॉकलेट फैक्टरी का करेंगे उद्घाटन

अमूल ने विशाल प्लांट तैयार किया है

जिस चोकलेट प्लांट का उदघाटन पीएम 30 सितंबर को करने वाले हैं वो आणंद के पास मोगर में स्थित है। इस प्लांट की क्षमता प्रति घंटे 1.5 मेट्रिक टन  है। द टेस्ट ऑफ इंडिया के नाम से विश्व में अपनी पहचान बनाने वाले अमूल अब चॉकलेट के मैदान में उतरने जा रही है। चोकलेट उत्पादन के लिए अमूल ने विशाल प्लांट तैयार किया है।

महात्मा गांधी म्यूजियम बनाया गया है

गुजरात के जिस स्कूल में महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी अब वहां महात्मा गांधी म्यूजियम बनाया गया है। राजकोट की अल्फ्रेड स्कूल में महात्मा गांधी ने पढ़ाई की थी। इसे ध्यान में रखते हुए इस हाईस्कूल में 26 करोड़ की लागत से अनुभूति केंद्र बनाया गया है। इस स्कूल की स्थापना 1868 में की गई थी। तब उसका नाम राजकोट हाईस्कूल था।

1907 में राजकोट हाईस्कूल का नाम अल्फ्रेड पर किया गया। अभी जो बिल्डिंग है, उसका निर्माण बॉबी वंश के नवाब ने करवाया था। फिर इस स्कूल का नाम बदलकर मोहनदास गांधी हाईस्कूल कर दिया गया। गांधी स्मृतियों से जुड़ी पोरबंदर की कीर्ति मंदिर की तरह इस स्कूल को भी म्यूजियम के रूप में विकसित करने के लिए सरकार ने अपने बजट में इसका प्रावधान रखा था। मल्टिपल स्क्रीन, ग्राफिक्स, सर्कुलर वीडियो जैसे अत्याधुनिक उपकरण इस म्यूजियम में होंगे।

Related posts

मन की बात: सिंगल यूज पालीथीन पर मोदी का प्रहार, इस्तेमाल न करने की सलाह

Trinath Mishra

मीसा भारती के गले की फांस बनी ईडी, फार्म हाउस किया सील

Pradeep sharma

मायावती के बयान के बाद अखिलेश का बयान कहा, बड़ा दिल दिखाए कांग्रेस

mahesh yadav